(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Lok Sabha Elections: वोटिंग प्रतिशत के आंकड़ों में इजाफे पर संजय राउत बोले, 'लोग अब हैरान हैं कि...'
Lok Sabha Elections: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने EC पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह डिजिटल भारत में डिजिटल युग है, क्या उन्हें मतदान प्रतिशत बताने में 11 दिन लगते हैं?
Lok Sabha Elections 2024: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने गुरुवार (2 मई) को लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान प्रतिशत में 10 प्रतिशत तक के इजाफे को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मतदान प्रतिशत में वृद्धि के बारे में भारतीय निर्वाचन आयोग से सवाल किया कि इतने दिनों बाद यह अचानक कैसे बढ़ गया? मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग की वेबसाइटों पर अब तक हुए सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रति घंटा और दैनिक मतदान प्रतिशत के अपडेटेड आंकड़े हैं.
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि पहले चरण (19 अप्रैल) के 11 दिन बाद और दूसरे चरण (26 अप्रैल) के मतदान के बाद एक सप्ताह बाद चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रतिशत जारी किया है, जो मतदान की तारीखों पर दिए गए लाइव डेटा से कहीं ज्यादा है.
वोटिंग प्रतिशत में इजाफे पर संजय राउत ने उठाए सवाल
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि अतिरिक्त वोट कहां से आये? कई निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत में सात से 10 प्रतिशत का बदलाव आया है. हालांकि, नागपुर में कथित तौर पर इसमें कुछ अंकों की कमी आई है और कम मतदान ने बीजेपी को परेशान कर दिया है.
संजय राउत ने संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि कम मतदान के बाद कई लोगों ने इस पर ध्यान दिया और 2019 के मतदान आंकड़ों की तुलना में वोटिंग प्रतिशत में बड़ी गिरावट पर चिंता जताई. वहीं, लोग अब हैरान हैं कि कम प्रतिशत 11 दिनों में बढ़ गया और 2019 के चुनाव के लगभग बराबर हो गया है, जिससे सवाल उठ रहे हैं.
संजय राउत ने कहा कि यह डिजिटल भारत में डिजिटल युग है, क्या उन्हें मतदान प्रतिशत बताने में 11 दिन लगते हैं? हम अंतिम गणना में आधा या एक प्रतिशत का अंतर समझ सकते हैं, लेकिन सात या 10 प्रतिशत या उससे अधिक का इतना बड़ा अंतर पचाना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें:
कांग्रेस के बागी नेता को उद्धव गुट के उम्मीदवार ने बताया BJP की 'बी' टीम, बोले- '2014 से 2024 तक...'