Sanjay Raut on Arvind Kejriwal Arrest: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र और बीजेपी पर हमला बोला है. संजय राउत ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बदले की भावना से और बिल्कुल गैरकानूनी तरीके से एक फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस देश में आज कोई भी सुरक्षित नहीं है.


संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को कैसे गैरकानूनी तरीके से फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है, ये पूरा देश और दुनिया जानती है. वे (बीजेपी) डरे हुए हैं क्योंकि लोकसभा का चुनाव उनके लिए हर गुजरते दिन के साथ कठिन होते जा रहे हैं.


डर की वजह से केजरीवाल की गिरफ्तारी-संजय राउत


शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी पर आगे कहा, ''डर की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्हें पता है कि अरविंद केजरीवाल अगर हमारे साथ रहेंगे तो 2024 का चुनाव दिनोंदिन उनके लिए बहुत कठिन होता जा रहा है. केजरीवाल और उनके सभी साथियों को, हेमंत सोरेन को और भी दूसरे नेताओं को परेशान करने का कार्यकर्म चल रहा है और चलता रहेगा.''






देश में कोई व्यक्ति सुरक्षित नहीं- संजय राउत


संजय राउत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस देश में आज कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है. ये किसी को भी अरेस्ट कर सकते हैं. इस देश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. जंगल राज चल रहा है. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार (21 मार्च) ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को ईडी की रिमांड पर भेज दिया. 28 मार्च तक अब वो ED की रिमांड पर रहेंगे. 


ये भी पढ़ें:


अजित पवार गुट को झटका देने के बाद शरद पवार की चेतावानी, कहा- 'अभी तो और आने...'