'मेरा भी माइक बंद कर दिया इसलिए मैं जोर से कहता हूं कि...', संजय राउत का निशाना
Sanjay Raut News: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात कर रहे थे, लेकिन देश की जनता ने बीजेपी को बहुमत मुक्त किया.
Sanjay Raut on BJP: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने केंद्र और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा को लेकर उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उनका भी माइक बंद कर दिया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश का संविधान खतरे में हैं.
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''और मेरा भी माईक बंद कर दिया. मै सच बोल रहा था… और चमचे नाराज हो गये..इसीलिये मैं जोर से कहता हूं कि संविधान खतरे में है!''
और मेरा भी माईक बंद कर दिया।
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 2, 2024
मै सच बोल रहा था… और चमचे नाराज हो गये..
ईसी लिये मै जोरसे कहता हु की संविधान खतरे में है!!!!
जय हिंद!@RajyaSabha @VPIndia @PMOIndia @RahulGandhi @kharge
Sanjay Raut's Remarks | Motion of Thanks on the President's Address | 02...…
संसद में संजय राउत ने क्या कहा?
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान संजय राउत ने कहा, ''हमने राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण सुना. राष्ट्रपति देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठी हुईं व्यक्ति हैं. संवैधानिक पद की जो मर्यादा होती है उसका पालन वहां से शुरु होता है और हम उनका आदर करते हैं. नरेंद्र मोदी ने जब राष्ट्रपति के सामने जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया तो सभी अखबारों में फोटोरें छपी. राष्ट्रपति जी ने अपने हाथों से नद्र मोदी जी को दही चीनी और मिठाई खिलाई. लेकिन लोकतंत्र के लिए ये चित्र विचलित करने वाला है.''
मोदी जी की सरकार अल्पमत में है- संजय राउत
उन्होंने आगे कहा, ''राष्ट्रपति किसी पार्टी की नहीं होती हैं. वो पूरे देश की हैं. मुझे लगता है कि राष्ट्रपति जी को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी दही-चीनी खिलाने के लिए बुलाना चाहिए. राष्ट्रपति देश के संविधान की संरक्षक हैं. राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में कहती हैं कि भारत के लोगों ने लगातार तीसरी बार स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाई है. ये गलत है. मोदी जी की सरकार अल्पमत की सरकार है''.
जनता ने बीजेपी को बहुमत मुक्त किया- संजय राउत
संसद में उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने आगे कहा, ''उनके पास बहुमत नहीं है. नरेंद्र मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात कर रहे थे लेकिन देश की जनता ने बीजेपी को बहुमत मुक्त किया है. आप 240 पर आकर अटक गए. इसमें से 50 सीटें आपकी चोरी की है. आपको बहुमत नहीं मिला है. यूपी, महाराष्ट्र, ओडिशा, बिहार में 50 सीटें ऐसी हैं, जहां आप बहुत ही कम मार्जिन से जीते हैं. अब कोर्ट में ये मामला जाएगा''.
ये भी पढ़ें:
राज्यसभा में जब अशोक चव्हाण बोले, 'मुझे गर्व है कि मैं कांग्रेस से चुनकर आया था...'