Sanjay Raut on Eknath Shinde Ayodhya Visit: शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर उनके अयोध्या दौरे की कड़ी आलोचना की है. संजय राउत ने अयोध्या दौरे को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा, वे ऐसे समय में अयोध्या का दौरा कर रहे हैं जब “राज्य में किसान बारिश और ओलावृष्टि से संकट में हैं”.
राउत पर बीजेपी और शिंदे पर हमला
शिवसेना नेता ने कहा, “हम भी भगवान राम में विश्वास करते हैं. हम कई बार अयोध्या भी जा चुके हैं. लेकिन बीजेपी कभी हमारी पार्टी के साथ नहीं आई. वे हमारी नकल कर रहे हैं. जनता जानती है कि कौन असली है और कौन नकली.” रविवार सुबह सीएम एकनाथ शिंदे, फडणवीस साथी शिवसेना सांसदों और नेताओं के साथ अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.
सीएम शिंदे की पहली अयोध्या यात्रा
पिछले साल जून में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद शिंदे की यह मंदिर शहर की पहली यात्रा है. शिंदे ने कहा कि उनके गुट को 'धनुष और बाण' का चुनाव चिन्ह इसलिए मिला क्योंकि भगवान राम का आशीर्वाद उन पर है. "यह एक राजनीतिक यात्रा नहीं है. मैं अयोध्या का दौरा करता रहता हूं लेकिन मैं यहां पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में आया हूं. हमारी पार्टी के सभी नेता भगवान राम का आशीर्वाद लेना चाहते थे. मैं योगी जी और उनके मंत्रियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो यहां हमारा स्वागत करने के लिए आए हैं.
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि भगवान राम बईमानों को अपना आशीर्वाद नहीं देंगे. "यह सरकार अयोध्या और भगवान राम की राजनीति में संलिप्त है, जबकि भगवान राम झूठ के खिलाफ थे और कभी उन्हें आशीर्वाद नहीं देंगे. मैं तो कामना करता हूं कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें.’’