Maharashtra News: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) पर शिवसेना-यूबीटडी नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने विवादित बयान दिया है. संजय राउत ने उन्हें 'बंदर का बेटा' कहकर संबोधित किया. दरअसल, श्रीकांत शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thacekray) पर निशाना साधा था. श्रीकांत शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ''बंदर के हाथ में मशाल''
इसी विषय़ में पूछे जाने पर संजय राउत ने यह टिप्पणी श्रीकांत के लिए की है. वह यहीं तक नहीं रुके और आगे श्रीकांत को लेकर कहा कि उसके पास मेडिकल ज्ञान नहीं है फिर भी डॉक्टर है. संजय राउत ने कहा, ''वह (श्रीकांत) बंदर का बेटा है जिसने एक पार्टी को चुरा लिया है. बालासाहेब ठाकरे जी की पार्टी चोरी की है जिस व्यक्ति को उद्धव ठाकरे जी ने सांसद बनाया उनकी औकात नहीं थी.''
बिना मेडिकल ज्ञान के है डॉक्टर - राउत
राउत ने कहा, ''उसका बाप आया मेरा बेटा बेरोजगार है मेरे बेटे के पास काम नहीं है. मेरे बेटे के पास डॉक्टर की डिग्री है लेकिन अस्पताल नहीं चला पा रहा है उसके पास मेडिकल ज्ञान नहीं है फिर भी डॉक्टर है. राउत ने आगे कहा, ''उसे सांसद बनाया. वह नाक रगड़ रहा था. ऐसा व्यक्ति उद्धव ठाकरे के ऊपर बात करता है. उसे शर्म आनी चाहिए, वह बेशर्म आदमी है.''
शिवसेना के दोनों गुटों में बयानबाजी हुई तेज
बता दें कि शिवसेना में बगावत और उसके विभाजन के बाद से दोनों गुट एक-दूसरे पर हमलावर रहते हैं. लेकिन इस बार यह जुबानी जंग ज्यादा तीखी हो गई है. चुनाव के दौरान श्रीकांत शिंदे ने शिवसेना-यूबीटी के नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली थी और कहा था, ''बाप, बेटा और प्रवक्ता रोज सुबह उठकर सबसे पहले लोगों को गाली देने का काम करते हैं."
ये भी पढ़ें- 'यह केवल चुनाव तक ही...', मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना पर आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा