अजित पवार गुट ने BJP पर उठाए सवाल तो भड़के संजय राउत, 'गुलाम को पता है कि...'
Sanjay Raut Target Chhagan Bhujbal: आरएसएस (RSS) नेता इंद्रेश कुमार के बयान के बाद अब उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने भी बीजेपी पर तंज कसा है. राउत ने छगन भुजबल पर भी तीखा हमला बोला है.
![अजित पवार गुट ने BJP पर उठाए सवाल तो भड़के संजय राउत, 'गुलाम को पता है कि...' Sanjay Raut Statement on Ajit Pawar NCP RSS Indresh Kumar Lord Ram BJP Loss Wakf Board अजित पवार गुट ने BJP पर उठाए सवाल तो भड़के संजय राउत, 'गुलाम को पता है कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/c66861a82173c4de75d2ad903407d6431718345715180359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut Statement: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एनसीपी (NCP) की हार के बाद छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) के बयान पर अब संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. शिवसेना (UBT) सांसद ने आरएसएस (RSS) नेता इंद्रेश कुमार के तंज पर भी अपनी बात रखी है.
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "लोकतंत्र में जनता ही भगवान है. लगभग 30 से अधिक सीटें ऐसी हैं जहां पर बीजेपी हार चुकी है, लेकिन वहां पर डरा धमकाकर बहुमत लिया गया है. बीजेपी पूरी तरह से हार चुकी है. मोदी हार गए बनारस में... भगवान सब देख रहे हैं... जहां-जहां प्रभु श्रीराम का वास था वहां वे (बीजेपी) हार गए."
RSS नेता इंद्रेश कुमार के बयान 'जो अहंकारी बन गए उन्हें 241 पर रोक दिया, जो राम विरोधी हैं वो 234 पर... प्रभु का न्याय है.' पर भी उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है. राउत ने कहा, "यह बात सही है. यह अहंकार ही था जिसकी वजह से ये हारे."
महाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपयों की निधि देने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर विश्व हिंदू परिषद ने तीव्र नाराजी जताई और आंदोलन की बात कही है. इसपर संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "आप कर लीजिये आंदोलन किसने रोका है आपको. यह आपकी सरकार है आपने लाया है."
लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए एनसीपी को 48 में से 4 सीटें मिलने पर महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता छगन भुजबल का अब एक बयान सामने आया है. इसपर अब सांसद राउत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. राउत ने कहा, "गुलाम ज्यादा नहीं कहते हैं, ये गुलाम हैं. उन्हें पता है कि उन्हें कितना कहना है. उन्हें पता है अगर वो कुछ कहेंगे तो कई फाइल खुल जाएगी."
ये भी पढ़ें: राज ठाकरे की नाराजगी की खबरों के बीच देवेंद्र फडणवीस ने ऐसे दी जन्मदिन की बधाई, जानिए क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)