Sanjay Raut Statement on CBI and ED: संजय राउत ने CBI और ED को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, अगर आज के जमाने में दो घंटे के लिए CBI, ED किसी के पास भी आती है तो वह देश का बादशाह बन सकता है. लेकिन यह लोकतंत्र की बात नहीं है. आज अलोकतांत्रिक तरीके से यह देश चल रहा है. सिर्फ विरोधियों को जेल में डाला जा रहा है. अगर किसी ने यह कहा है तो वह मन की भड़ास है.


संजय राउत का बीजेपी पर निशाना
कल उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और पूछा था कि क्या भाजपा में केवल 'संत' और 'महात्मा' हैं? संजय राउत ने आरोप लगाया कि केंद्र विपक्षी नेताओं को जेल भेजने या उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर करने के लिए विभिन्न एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रहा है.


'केंद्र विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रहा है'
राउत ने कहा, "सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई से पता चलता है कि केंद्र विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रहा है. हम उनके (सिसोदिया) साथ खड़े रहेंगे. महाराष्ट्र, झारखंड या दिल्ली हो, केंद्र विपक्षी नेताओं को भेजने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रहा है." "यह बार-बार हो रहा है. चाहे सिसोदिया हों, नवाब मलिक हों, अनिल देशमुख हों या मैं. क्या भाजपा में संत और महात्मा हैं?" राउत ने सवाल किया.


उन्होंने कहा, "उनके नेताओं के खिलाफ चल रहे मामलों का क्या? हर कोई जानता है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को किसने लूटा. सिसोदिया की गिरफ्तारी के मद्देनजर आप नेताओं को अपना समर्थन देते हुए राउत ने कहा, "आप कितना भी दमन करें, हम लड़ते रहेंगे. हमारी पार्टी केजरीवाल और सिसोदिया के साथ खड़ी है."


ये भी पढ़ें: Mumbai Local Train Derail: नवी मुंबई में खारकोपर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी ट्रेन, टला बड़ा हादसा