Sanjay Raut: 'क्या आपकी पार्टी में सभी साधु-संत हैं... भ्रष्टाचार के 100 मामले सामने आएंगे', संजय राउत का बीजेपी पर निशाना
Sanjay Raut: सांसद संजय राउत ने कहा है कि विभिन्न मामलों में सरकार पर सवाल उठाने वाले विरोधियों को फंसाने का काम चल रहा है. संजय राउत ने मनीष सिसोदिया को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
Sanjay Raut Statement on Manish Sisodia: देश में दिन-ब-दिन हालात आपातकाल से भी बदतर होते जा रहे हैं. शिवसेना (ठाकरे समूह) के सांसद संजय राउत ने बयान दिया कि देश का लोकतंत्र हर दिन चट्टानों के नीचे जा रहा है. राउत ने कहा कि सरकार से गुहार लगाने वाले विभिन्न मामलों में राजनीतिक विरोधियों को उलझाने का काम जारी है. संजय राउत ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर भी बड़ा दिया है. इस मामले में राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, क्या आपकी पार्टी में सभी साधु-संत हैं? राउत ने यह सवाल बीजेपी से भी पूछा है.
'हमें सभी परिस्थितियों का सामना करना होगा'
बता दें दिल्ली में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है. एबीपी मांझा के अनुसार, उन्होंने कहा, इस तरह के फैसले कैबिनेट के होते हैं. राउत ने कहा कि वे किसी एक व्यक्ति के नहीं हैं. छगन भुजबल को गिरफ्तार करने का फैसला कैबिनेट ने लिया. राउत ने कहा कि झूठे आरोप लगाकर व्यवस्था का दुरूपयोग किया जा रहा है. इसके लिए एक केंद्रीय प्रणाली का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि राउत ने यह भी कहा कि हमें इन सभी परिस्थितियों का सामना करना चाहिए और लड़ना चाहिए.
आईएनएस विक्रांत को लेकर कही ये बात
राउत ने कहा, केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि क्या आपकी पार्टी में सभी साधु-संत हैं? आपके 100 मामले रोज सामने आएंगे. राउत ने कहा कि अगर महाराष्ट्र में पेड़ हटे तो भ्रष्टाचार के 100 मामले सामने आएंगे. एलआईसी का पैसा डूब गया. इसमें नागरिकों को भारी नुकसान हुआ. पंजाब नेशनल बैंक को किसने डुबाया, क्या उन्हें साधारण सा नोटिस भेजने की हिम्मत हुई? राउत ने यह सवाल सरकार से पूछा. INS विक्रांत को बचाने के नाम पर इसी महाराष्ट्र में सबसे बड़ा घोटाला हुआ. राउत ने कहा कि जांच शुरू होते ही सरकार बदल गई और फिर क्लीन चिट मिल गई. राउत ने कहा कि वे जांच की अनुमति क्यों नहीं दे रहे हैं.
संजय राउत का बीजेपी पर निशाना
राउत ने कहा कि आपने जो लोकतंत्र की शुरुआत की है वह बहुत खतरनाक है. कल 2024 में कौन सत्ता में आएगा यह कोई नहीं बता रहा है. फिर जो सरकार आयेगी वह आपके कदमों पर चले और विपक्ष के मामले में ऐसा व्यवहार करे तो आपको कौन बचाएगा? राउत ने यह सवाल उठाया. राउत ने कहा कि आपने बहुत खतरनाक कदम उठाया है. राउत ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि देश में ऐसा कभी नहीं हुआ था, लेकिन पिछले सात सालों में ऐसा हो रहा है.