Sanjay Raut on Eknath Shinde: सांसद संजय राउत की के एक बार फिर मुश्किल में पड़ने की संभावना है. क्योंकि संजय राउत के खिलाफ नासिक में केस दर्ज किया गया है. अमित शाह द्वारा उद्धव ठाकरे की आलोचना का जवाब देते हुए संजय राउत ने आपत्तिजनक भाषा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना की थी. शिंदे ग्रुप के नेता योगेश बेलदार की शिकायत पर संजय राउत के खिलाफ नासिक न्यूज के पंचवटी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान
एबीपी मांझा के अनुसार, ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था. इस संबंध में नासिक के पंचवटी थाने में मामला दर्ज किया गया है. संजय राउत के खिलाफ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जैसे व्यक्ति को बदनाम करने और मुख्यमंत्री पद की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का मामला दर्ज किया गया है. शिवसेना में बगावत के बाद ठाकरे गुट से शिंदेन गुट में आए शिवसैनिक योगेश बेलदार ने संजय राउत के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है.
इस बीच शिसीन में बगावत के बाद पूरे प्रदेश की राजनीति ने करवट ले ली. इस समय पूरे राज्य में शिंदे गुट और ठाकरे गुट के बीच संघर्ष चल रहा है. इसी तरह नासिक में भी ठाकरे और शिंदे गुट के बीच तनातनी बढ़ गई है. शिवसेना पार्टी के सिंबल और शिंदे गुट को नाम दिए जाने के बाद ठाकरे गुट के किसी वरिष्ठ नेता के खिलाफ यह पहला मामला है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल (रविवार) पुणे के दौरे पर थे . उस समय उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए तीखी आलोचना की थी. इसका जवाब देते हुए संजय राउत ने बीजेपी और शिंदे गुट के नेताओं को आड़े हाथ लिया. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उद्धव ठाकरे की आलोचना का जवाब देते हुए सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.