Sanjay Raut Statement: 'उनकी शिवसेना असली... सब कुछ बिक गया, अब विधायक भी...', राउत का एकनाथ शिंदे पर निशाना
Sanjay Raut on Eknath Shinde: संजय राउत ने एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने बयान में पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है.
Sanjay Raut on PM Modi: शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति पर खुलकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि उनकी शिवसेना ही असली शिवसेना पार्टी है. राउत ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एयरपोर्ट से सब कुछ बिक गया, अब विधायक भी बिक गए हैं. जो डर के मारे भागा हो, वह अपनी ओर से न कहे. मैं पार्टी और उद्धव के साथ हूं. मेरी पार्टी बालासाहेब ठाकरे द्वारा बनाई गई पार्टी है. मेरा पूरा जीवन पार्टी में बीता है. हम डर के मारे कभी नहीं झुके.
'हमने कभी सरेंडर नहीं किया'
उन्होंने कहा, हमने कभी सरेंडर नहीं किया, कभी घुटने नहीं टेके. क्या होगा अगर 5-10 विधायक छोड़ दें? चुनाव के बाद पता चलेगा. उद्धव ठाकरे और शरद पवार में नेता कौन है, इस सवाल पर संजय राउत ने कहा कि हमारे नेता बालासाहेब ठाकरे हैं और आज वो उद्धव ठाकरे हैं. शरद पवार देश के बड़े नेता हैं और महाराष्ट्र से आते हैं.
बीजेपी पर साधा निशाना
शिवसेना एक है, उद्धव ठाकरे और बालासाहेब ठाकरे. जहां ठाकरे है, वहां शिवसेना है. कागजी पार्टी एकनाथ शिंदे के पास चली गई है, पार्टी कभी कागज पर नहीं बनती. यह एक संस्था है. एकनाथ शिंदे से भविष्य में कोई समझौता नहीं होगा. जो विधायक हमें छोड़कर गए वे चले गए. उन्हें पार्टी में स्वीकार नहीं किया जाएगा. पार्टी में लोग आते हैं और चले जाते हैं. बीजेपी वाशिंग मशीन की तरह है और अगर कोई चीज कम पड़ जाए तो कूड़ा उठाकर फेंक देती है.
एकनाथ शिंदे पर लगाये ये आरोप
जिस सरकार में एकनाथ शिंदे इतने लंबे समय तक मंत्री रहे. वे केवल इसके खिलाफ बोल रहे हैं. अगर उन्हें यह पसंद नहीं आया तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए था. जब हमारी सरकार बीजेपी के साथ चल रही थी, उस सरकार में एकनाथ शिंदे मंत्री थे, वो फडणवीस के खिलाफ इस्तीफा लेकर हमारे पास आए और कहा, मैं बीजेपी सरकार के साथ नहीं रहूंगा, क्योंकि बीजेपी हमारी विचारधारा और शिवसेना को खत्म करने जा रही है. ऐसा कहने वाले वे पहले व्यक्ति थे. उन्होंने खुद को बेच दिया है और आपको उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: H3N2: महाराष्ट्र में इन्फ्लूएंजा से दो की मौत, कल H3N2 पर बैठक करेंगे सीएम शिंदे, जारी होंगी गाइडलाइंस