Sanjay Raut News: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और संजय राउत वाराणसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने बीजेपी की योगी सरकार को हाथरस मामले पर जमकर आड़े हाथों लिया. इसके अलावा उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को दो टूक जवाब दे दिया. संजय राउत ने कहा कि पार्टी छोड़कर गए किसी भी साथी को नहीं लेंगे. इस दौरान उन्होंने ये भी दावा किया कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) की जीत होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद देश के कई राज्यों में अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं.
महाराष्ट्र की अगर हम बात करें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी जोरों पर हैं. इसी साल यहां विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बार महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा था. एमवीए ने राज्य की 48 सीटों में से 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. उद्धव ठाकरे गुट शिवसेना (यूबीटी) को 9 सीटों पर जीत मिली थी.
इससे पहले भी संजय राउत ने हाथरस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि भगदड़ की वजह से इतनी बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, अब इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना (यूबीटी) नेता हाथरस मामले को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ भी जोड़ा था.
उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी मंदिरों में जाते हैं, बलि चढ़ाते हैं, जिसके बाद लोग उन्हें भारी संख्या में फॉलो करते हैं. अब अगर ऐसी परिस्थिति में अगर भगदड़ मचती है, तो यकीन मानिए इसके लिए हम सभी लोग जिम्मेदार होंगे.''
लालू प्रसाद के बयान का भी किया समर्थन
उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने लालू प्रसाद के बयान पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जो कहा है वो सही कहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बहुमत गंवा दिया है और केंद्र की एनडीए सरकार दो बैसाखियों के सहारे है, इसलिए सरकार नहीं चलने वाली है.
ये भी पढ़ें:
लालू यादव के सरकार गिरने वाले दावे पर रामदास अठावले का बड़ा बयान, 'हमारी सीटें कुछ कम...'