(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: 'हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', संजय राउत के राहुल गांधी पर दिए बयान के बाद नाना पटोले ने बोला हमला
Nana Patole Statement: शरद पवार के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद MVA में जुबानी जंग छिड़ गई है. राहुल गांधी को लेकर दिए बयान के बाद कांग्रेस नेता नाना पटोले ने पलटवार किया है.
Sanjay Raut on Rahul Gandhi: महाराष्ट्र में एक ओर जहां एनसीपी के घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई है, वहीं इसके दुष्परिणाम अन्य घटनाक्रमों में भी देखने को मिल रहे हैं. शरद पवार के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कौन होगा नया अध्यक्ष इस बात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. फिलहाल एनसीपी का अगला बॉस कौन होगा इस पर चर्चा हो रही है. इस संबंध में संजय राउत द्वारा दिए गए एक बयान से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले खासे नाराज नजर आए. संजय राउत ने उनकी आलोचना का जवाब दिया है.
शरद पवार के इस्तीफे के बाद MVA में जुबानी जंग!
यह सब तब शुरू हुआ जब शरद पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने सीधे एनसीपी की तुलना कांग्रेस से कर दी. संजय राउत ने कहा, “कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी हैं. लेकिन उनकी पार्टी सोनिया गांधी की ओर देख रही है. इसलिए एनसीपी का अध्यक्ष कोई भी बने, शरद पवार पार्टी के नेता बने रहेंगे, उन्होंने राजनीति से संन्यास नहीं लिया है.'' इस संदर्भ में नाना पटोले ने राउत की आलोचना की थी.
क्या बोले नाना पटोले?
नाना पटोले ने कहा, "हमने बार-बार कहा है कि संजय राउत हमारी पार्टी के प्रवक्ता नहीं हैं. क्या आप कहेंगे कि कल फैसला उद्धव ठाकरे नहीं संजय राउत लेंगे? खड़गे वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें संगठन का व्यापक अनुभव है. अगर संजय राउत ऐसे व्यक्ति का अपमान कर रहे हैं, तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे."
संजय राउत ने भी किया पलटवार
इस बीच जब मीडिया प्रतिनिधियों ने संजय राउत से इस बारे में पूछा तो उन्होंने व्यंग्यात्मक जवाब दिया. संजय राउत ने कहा, "वे बहुस्तरीय हैं. उनकी पार्टी उन्हें गंभीरता से नहीं लेती. मैं इस बारे में राहुल गांधी से चर्चा करूंगा. राहुल गांधी उनसे ज्यादा मुझसे बात करते हैं."
ये भी पढ़ें: Sharad Pawar Resignation: '2024 में MVA की सरकार', शरद पवार के इस्तीफे पर बीजेपी के मंत्री का बड़ा बयान