Sanjay Raut on NCP and BJP: शिवसेना (यूबीटी) के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. संजय राउत एनसीपी को लेकर चल रही अटकलों के बीच बीजेपी पर निशाना साधा है. संजय राउत ने कहा, 'पवार साहब ने यह कहा है कि अब शिवसेना जिस तरह से तोड़ी गई है, CBI, ED या EOW का दबाव डालकर NCP तोड़ने की कोशिश हो रही है लेकिन पार्टी BJP के साथ नहीं जाएगी. हां किसी की व्यक्तिगत रूप से इच्छा हो तो वे पार्टी छोड़ सकते हैं, यह उनका निजी निर्णय होगा.


संजय राउत ने किया ये दावा
एनसीपी पार्टी में घमासान के बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने सोमवार को दावा किया कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने उनसे कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ हाथ नहीं मिलाएगी. राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अजित पवार ने इस तरह की अटकलों को निराधार बताया और केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह से शनिवार रात मुंबई में मुलाकात से इनकार किया.






बीजेपी पर लगाए ये गंभीर आरोप
शरद पवार से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा, 'उन्होंने कहा कि जिस तरह सीबीआई, ईडी, आर्थिक अपराध शाखा और पुलिस की मदद से शिवसेना को खंडित किया गया था, उसी तरह अब एनसीपी को खंडित करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. धमकियां दी जा रही हैं लेकिन पूरी पार्टी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी. HT में छपी एक खबर के अनुसार, संजय राउत का कहना है कि, 'दबाव में कुछ लोग पार्टी छोड़ सकते हैं. यह उनका निजी फैसला होगा.'


ये भी पढ़ें: Chhatrapati Shivaji Maharaj: क्या ब्रिटेन से शिवाजी महाराज की तलवार आएगी वापस? महाराष्ट्र के मंत्री ने किया ये वादा