Raj Thacketray Support PM Modi: राज ठाकरे ने पीएम मोदी को बिना शर्त समर्थन देने का एलान किया है. इसपर अब उद्धव गुट के नेताओं ने बड़ा हमला बोला है. NDA को समर्थन देने के फैसले पर संजय राउत की तरफ से भी बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय राउत ने कहा, "...अब ऐसा अचानक क्या चमत्कार हो गया, ये बात हमें उन्हीं (राज ठाकरे) से पूछनी चाहिए. आप अचानक से पलटकर महाराष्ट्र के दुश्मनों को समर्थन दे रहे हो, आप जनता को क्या बताओगे? इसके पीछे क्या कारण है?"
संजय राउत का राज ठाकरे पर हमला
संजय राउत ने कहा, "राज ठाकरे अपनी पार्टी के प्रमुख हैं. यही राज हैं जिन्होंने एलान किया था की मोदी और अमित शाह जी को पाँव रखने नहीं देगें, वो महाराष्ट्र के दुश्मन थे. राज ठाकरे ने अचानक पलटी मारी है. क्या जादू हुआ है, कौनसी फाइल खोली गई है, जिसकी वजह से राज ठाकरे ने बीजेपी को समर्थन दिया है."
संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र के स्वाभिमान और सम्मान के लिए हम लड़ रहे हैं. बीजेपी ने अपना असली रंग दिखा दिया है. हम स्पष्ट हैं, जो कोई भी महाराष्ट्र को तोड़ने की कोशिश करेगा, शिवसेना उसका डटकर मुकाबला करेगी. बीजेपी ने पार्टी में सभी गुंडों, भ्रष्ट और गलत काम करने वालों को शामिल किया है. वे (बीजेपी को समर्थन देने वाले राजनेता) क्यों गए, यह सभी जानते हैं. किसका दबाव और किसका डर है."
संजय राउत का कांग्रेस पर बयान
संजय राउत ने कहा, "बात ऐसी है हमने हमारे जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस में फाइनल बात की है. जहां गठबंधन होता है वहां यह सब मतभेद होना आम बात है, कुछ जगह पर मतभेद होते हैं. वर्षा गायकवाड़, विश्वजीत कदम, विशाल पाटिल सब वफादार लोग हैं. विनोद घोसलकर भी ऐसी स्थिति में थे लेकिन उन्होंने फैसला लिया और कहा “जो MVA का फैसला होगा मैं उसके साथ हूँ."
ये भी पढ़ें: सीटों को लेकर संजय निरुपम का बड़ा दावा, '...इसलिए कई नेता मोबाइल ऑफ करके नॉट रिचेबल हो गए हैं'