Maharashtra News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के जनसंख्या को लेकर दिए बयान पर सियासत गर्म हो गई है. विपक्ष के नेता उनके इस बयान की आलोचना की है. इस बीच शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने आरएसएस चीफ पर निशाना साधा है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी को भी घेरा है.


संजय राउत ने कहा, "मोहन भगवत को देश के पापुलेशन के बारें में बहुत चिंता है और कितनी बढ़ाना चाहते हैं पापुलेशन? ये सलाह बीजेपी के लोगों को दीजिये. एक जगह आपकी सरकार यूसीसी लाना चाहती है और बीजेपी के जो पैरेंट बॉडी है आरएसएस वो कहती है बच्चे बढ़ाओ."


'मोहन भागवत बुजुर्ग हो गए'
उन्होंने आगे कहा, "हमारा देश खतरे में है. नौकरी दे रही है सरकार? किसानों का दाम दे रही है सरकार? पढ़ाई दे रही है सरकार, फ्री में है क्या? ठीक है मोहन भागवत बुजुर्ग आदमी हैं, लेकिन पीएम मोदी जी बताएं अगर हिन्दू खतरे में है तो इनकी पॉलिसी की वजह से पूरे विश्व में हिन्दू खतरे में है."


मोहन भागवत ने क्या कहा था?
दरअसल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार (1 दिसंबर) को कहा कि जनसंख्या में गिरावट चिंता का विषय है. आधुनिक जनसंख्या विज्ञान कहता है कि जब किसी समाज की जनसंख्या (प्रजनन दर) 2.1 से नीचे चली जाती है तो वह समाज धरती से लुप्त हो जाता है. इस तरह से कई भाषाएं और समाज नष्ट हो गए. जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए.


उन्होंने आगे कहा, "हमारे देश की जनसंख्या नीति 1998 या 2002 में तय की गई थी. इसमें यह भी कहा गया है कि किसी समाज की जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए. देश की जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 होनी चाहिए. यह संख्या समाज को जीवित रहने के लिए महत्वपूर्ण है."


ये भी पढ़ें


'BJP नेताओं के चेहरे पर महाराष्ट्र जीत की खुशी नहीं, क्योंकि...', कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे का बड़ा दावा