'संजय राउत लंदन में हैं और गांजा पीकर...', डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा हमला
Maharashtra Lok Sabha Election: संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर बयान दिया था. वहीं डिप्टी सीएम ने उनके बयान पर पलटवार किया है.
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र का महापर्व यानी लोकसभा चुनाव खत्म होने को है. एक जून को अंतिम चरण का मतदान होना है. वहीं चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सभी के सामने होंगे. लेकिन इससे पहले नेताओं की जुबानी जंग जारी है. आए दिन तमाम राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर हमलावर नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, "सांसद संजय राउत इस वक्त लंदन में हैं और वह गांजा पीकर लेख लिखते हैं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, खुद पर संजय राउत की टिप्पणी का जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैंने बार-बार कहा है कि संजय राउत के संबंध में मुझसे प्रश्न पूछा ना जाए. जो लोग गांजा पीकर लेख लिखते हैं, मैं उन पर बोलता नहीं हूं, मेरे ख्याल से वह लंदन में हैं, वहां पर मानसिक उपचार करवाएं, दवाइयां लें."
संजय राउत ने क्या कहा?
दरअसल, संजय राउत ने रविवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा चुनाव में नितिन गडकरी को हराने के लिए काम किया है. इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ये बातें कही हैं.
नितिन गडकरी के जन्मदिन पर पहुंचे थे देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर स्थित नितिन गडकरी के घर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. नितिन गडकरी के घर पहुंचने से पहले एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सांसद संजय राउत पर ये टिप्पणी की है.
वहीं इसके बाद लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई. बीजेपी और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया. शिवेसना यूबीटी के बयानों का बीजेपी की तरफ से जवाब दिया गया.
ये भी पढ़ें
डिप्टी CM फडणवीस का बड़ा दावा, 'BJP सबसे बड़ी पार्टी, इसलिए विधानसभा चुनाव में...'