बदलापुर मामले में संजय राउत ने सरकार को घेरा, सामना में लिखा- 'जब द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था...'
Badlapur Molestation Case: बदलापुर में नर्सरी की छात्राओं से हुए यौन उत्पीड़न मामले में शिवसेना-यूबीटी के मुखपत्र 'सामना' में संपादकीय लिखी गई है जिसमें एनडीए सरकार पर सवाल उठाए गए हैं.
Maharashtra News: शिवसेना-यूबीटी के मुखपत्र 'सामना' में अपने आर्टिकल में संजय राउत (Sanjay Raut) ने बदलापुर की घटना को लेकर महायुति सरकार को घेरा. राउत ने कहा, "महाभारत में जब द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था तब दरबार में हर 56 इंच की छाती वाले गर्दन झुकाए बैठे थे. आज भारत की बहू-बेटियों, महिलाओं के साथ भी यही हो रहा है. बदलापुर में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म का मामला विचलित करने वाला है. इस मामले में बीजेपी की महिला मंडल भी शांत ही है. गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सफाई दे रहे हैं. क्यों? किसके लिए?"
राउत ने कहा, ''कोलकाता के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. इसका असर पूरे देश में हुआ. इस घटना को निमित्त बनाकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश स्पष्ट नजर आ रही है.''
बंगाल की घटना पर यह बोले राउत
शिवसेना यूबीटी नेता कहा, ''पीड़िता के लिए न सिर्फ बंगाल में, बल्कि पूरे देश के डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं. डॉक्टर महिला के लिए वकील, शिक्षक वर्ग भी सड़कों पर उतर आए. सुप्रीम कोर्ट ने भी घटना पर स्वत: संज्ञान लिया और मामले की तत्काल सुनवाई का आदेश दिया. इस देश का समाज इतना जागरूक है, यह देखकर मन गदगद हो जाता है. लेकिन क्या ये सारी मंडली और संस्थाएं, प्रदेश, सरकारें राजनीतिक सुविधा देखकर जागरूक होती हैं?''
जहां बीजेपी की सरकार वहां रेप- संजय राउत
संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकारें हैं, वहां-वहां हर जगह महिलाओं पर अत्याचार, रेप के मामले घृणित तरीके से सामने आए और उस पर बीजेपी और उसके महिला मोर्चा ने कभी भी अपना मुंह नहीं खोला. कोलकाता के रेप मामले की प्रतिक्रिया देश में उमड़े इसके पीछे बीजेपी की मशीनरी योजनाबद्ध तरीके से काम करती है, लेकिन महाराष्ट्र के बदलापुर, उरण, उत्तर प्रदेश के हाथरस, उन्नाव जैसे मामलों पर बीजेपी और उसका नेतृत्व चुप्पी साध लेता है.
रेस्लर के प्रदर्शन के बहाने बीजेपी पर हमला
राउत ने रेस्लर के प्रदर्शन का मुद्दा भी उठाया और कहा, ''पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई महिला पहलवानों ने अपने खिलाफ यौन उत्पीड़न को लेकर आवाज उठाने की कोशिश की. दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया, लेकिन मोदी और उनकी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. मानो रेप को मोदी सरकार ने शाही मान्यता ही दी हो." राउत ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े रेपिस्ट प्रज्वल रेवन्ना के लोकसभा प्रचार के लिए पीएम मोदी कर्नाटक गए और अपने लाडले को शाबाशी दी.
य़े भी पढे़ं - फेसबुक पर प्यार, पाकिस्तानी से शादी... वापस भारत लौटी तो इस वजह से मुश्किल में फंसी महिला