Sanjay Raut on Mayavati: महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) गुट के सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए BSP चीफ मायावती पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, मायावती बीजेपी को मदद करती हैं. उनपर ठप्पा लगा हुआ है. राउत ने MVA गठबंधन को लेकर कहा, प्रकाश आंबेडकर हमारे साथ हैं. कुछ दिन पहले बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपने उम्मीदवारों के नामों की एक लिस्ट जारी की थी जिसमें केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी का नाम नहीं है. इसे लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है. सांसद राउत ने कहा, नितीन गडकरी का पहले लिस्ट में नाम नहीं आना ये मुझे खराब लगा.
संजय राउत का मायावती पर बड़ा हमला
शिवसेना नेता संजय राउत ने आज से कुछ महीने पहले भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था. बसपा प्रमुख मायावती और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन औवेसी पर तंज कसा कसते हुए उन्होंने कहा था, उत्तर प्रदेश में कथित तौर पर भाजपा की जीत में मदद करने के लिए वे पद्म विभूषण और भारत रत्न जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों के हकदार हैं.
कौन हैं BSP प्रमुख मायावती?
15 जनवरी, 1956 को कुमारी मायावती दास के रूप में जन्मी मायावती एक एक जानी-मानी नेता हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीतिक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मायावती यूपी में कई बार सीएम रह चुकी हैं. मायावती बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. बसपा बहुजनों के लिए सामाजिक परिवर्तन की बात करती है. जिसमें अन्य पिछड़ी जातियां, अनुसूचित जातियां, अनुसूचित जनजातियां और धार्मिक अल्पसंख्यक शामिल हैं.
1995 में वह भारत की पहली अनुसूचित जाति की महिला मुख्यमंत्री बनीं थीं. पूरे भारत में लाखों दलित उन्हें एक आदर्श के रूप में देखते हैं. लोग प्यार से उन्हें "बहन-जी" (बड़ी बहन) भी कहते हैं. बता दें, मायावती ने पिछले साल ही आकाश को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था और आधिकारिक तौर पर उन्हें पार्टी संरचना में दूसरे नंबर पर रखा है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में दलों के विभाजन के बाद कितना बदला समीकरण? आसान नहीं होगा सीटों का बंटवारा