BJP MLA Firing: बीजेपी विधायक की पुलिस स्टेशन में फायरिंग को लेकर घिरी सरकार, संजय राउत बोले- ‘कहां है कानून का राज...’
BJP MLA Ganpat Gaikwad: उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में BJP विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिवसेना शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ पर गोली चला दी थी. जिसको लेकर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है.
Ulhasnagar Firing News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ द्वारा की गई फायरिंग को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. मामले पर विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने शिंदे सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि कहां है कानून का राज, जिस पार्टी का गृहमंत्री है वह कह रहा है कि ये फायरिंग मैं मुख्यमंत्री शिंदे के काऱण कर रहा हूं.
‘अगर शिंदे मुख्यमंत्री रहेंगे तो राज्य में माफिया पैदा होंगे’
सांसद संजय राउत ने आगे कहा कि अगर शिंदे रहेंगे मुख्यमंत्री तो इस राज्य में माफिया पैदा होंगे, ये विधायक बोल रहा है. हमारे उपर पुलिस भेजते हैं, इसपर क्या बोलेंगे. गैरकानूनी रूप से बनी सरकार कानून की धज्जियां उड़ा रही है. बड़े माफियाओं को जेल से छोड़ रहे हैं और संगठन बना कर हमारे पीछे छोड़ेंगे चुनाव में.
शिव सेना शिंदे गुट के नेता को थाने में मारी गोली
शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ और शिव सेना शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ ठाणे उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस थाने में किसी विवाद को लेकर पहुंचे थे. इस दौरान थाने में बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि बीजेपी विधायक ने महेश गायकवाड़ पर गोली चला दी. आनन-फानन में शिव सेना शिंदे गुट के नेता को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया.
‘आनंद दुबे की भी आई प्रतिक्रिया’
बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ द्वारा शिव सेना शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ पर फायरिंग मामले को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि जिस विधायक को लाखों लोगों के कल्याण का काम करने की जरूरत होती है वो लोगों को गोली मार रहा है. महाराष्ट्र को जंगलराज बनाया जा रहा है.