Sanjay Raut Statement: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की है. इसपर अब उद्धव गुट के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. राउत ने दावा किया कि "महाराष्ट्र की राजनीति के विलेन अगर कोई होंगे तो वह बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ही होंगे."


डिप्टी सीएम फडणवीस ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा था, "मैं महाराष्ट्र में विफलता की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध करूंगा कि मुझे विधानसभा के लिए पूर्णकालिक काम करने की अनुमति दी जाए. मैं उनके आदेश के अनुसार आगे काम करूंगा."






फडणवीस के इस बयान के बाद राउत ने 'X' पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम के उस बयान को दोहराया जब उन्होंने कहा था कि मैं दोबारा आऊंगा. राउत ने कहा कि "महाराष्ट्र तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा." संजय राउत ने पीएम मोदी पर भी बड़ा हमला बोला है. राउत ने एक बयान में कहा, "मैं बार-बार कहता हूं कि मोदी की सरकार नहीं बनेगी और बनी भी तो टिकेगी नहीं."


देवेंद्र फडणवीस का बयान
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पार्टी नेतृत्व से अनुरोध करेंगे कि उन्हें पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए. उन्होंने कहा कि वह इस साल सितंबर-अक्टूबर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करेंगे. देवेंद्र फडणवीस का यह बयान लोकसभा चुनाव में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन के मद्देनजर आया है. देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, मैं वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध करूंगा कि वे मेरा इस्तीफा स्वीकार करें. मुझे विधानसभा चुनाव के लिए काम करने का अवसर दें.''


उन्होंने ये बात पीएम मोदी की गारंटी के बावजूद बीजेपी नीत महायुति के महाराष्ट्र में मिशन 45 प्लस के लक्ष्य को हासिल करने में विफल रहने के बाद कही. राज्य में महायुति को 17 और महा विकास अघाड़ी को 30 सीटें मिलीं हैं. महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना-यूबीटी शामिल हैं.इसके अलावा उन्होंने कहा कि हार की सारी जिम्मेदारी मेरी है. ऐसा लगता है कि मैंने अपनी कोशिश में कमी की है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा काम किया है.


ये भी पढ़ें: अगर MVA में शामिल होती VBA तो बदल जाती महाराष्ट्र की तस्वीर, प्रकाश आंबेडकर ने 'इंडिया' गठबंधन को कैसे पहुंचाया नुकसान?