Manisha Kayande Join Shiv Sena: उद्धव ठाकरे गुट को महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव से पहला बड़ा झटका लगा है. ठाकरे गुट को दो बड़े झटके लगे हैं. कल शिशिर शिंदे ने ठाकरे गुट के उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया था. आज जानकारी सामने आ रही है कि विधान परिषद विधायक मनीषा कायंदे एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गई हैं. पिछले कुछ समय से मनीषा कायंदे के ठाकरे समूह से नाखुश होने की अफवाह थी. अब बड़ी खबर सामने आई है कि मनीषा कायंदे ने एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना का दामन थाम लिया है. 

संजय राउत ने कसा तंज
मनीषा कायंदे की भूमिका पर ठाकरे समूह के सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. संजय राउत ने कहा, कुछ लोग स्वार्थ के लिए पार्टी में शामिल होते हैं और स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ देते हैं. उनके जाने से शिवसेना को कोई सदमा नहीं लगा. संजय राउत कहा, हमने स्वार्थी लोगों की पहचान करने में गलती की है. संजय राउत ने कहा कि मैंने उन्हें बार-बार कहा है कि पिछले कई सालों में यह गलती हुई है. संजय राउत ने यह भी बताया कि आगे भी ध्यान रखा जाएगा. 


कौन हैं मनीषा कायंदे?
मनीषा कायंदे ठाकरे गुट से विधान परिषद विधायक हैं. उन्होंने 2009 में बीजेपी से सायन कोलीवाड़ा से चुनाव लड़ा था. फिर 2012 में उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना में शामिल हुईं और 2018 में ठाकरे ने उन्हें विधान परिषद की जिम्मेदारी दी थी. मनीषा कायंदे ने शिवसेना में जाने के बाद कहा, आज का दिन मेरे लिए बड़े सम्मान का दिन है. मैं उस पार्टी में शामिल हो रही हूं जो मूल शिवसेना है. मैंने दृढ़ता से पार्टी की स्थिति प्रस्तुत की. इस सरकार का एक साल पूरा हो रहा है. एक साल के अंदर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें काम से जवाब दिया है. मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि बालासाहेब की शिवसेना यहां है.


ये भी पढ़ें: Ashish Deshmukh: कौन हैं कांग्रेस से निकाले गए नेता आशीष देशमुख? जिन्होंने फडणवीस की मौजूदगी में थामा BJP का हाथ