Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पर संजय राउत ने कसा तंज, बोले- 'जब यह सब हुआ तब...'
Sanjay Raut: संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र में सब कुछ अवैध रूप से चल रहा है. संविधान के पद पर बैठे व्यक्तियों को संविधान की रक्षा करनी होती है. लेकिन संविधान के पद पर बैठे लोग संविधान के हत्यारे हैं.
Sanjay Raut on Rahul Narvekar: विधायक की अयोग्यता का निर्णय वर्तमान में महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के समक्ष लंबित है. राहुल नार्वेकर लगातार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि इस बारे में विस्तृत सुनवाई के बाद फैसला लिया जाएगा. हालांकि अब ठाकरे गुट के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने राहुल नार्वेकर पर निशाना साधा है. संजय राउत ने पहले भगत सिंह कोश्यारी के समान राहुल नार्वेकर के इंटरव्यू की आलोचना की थी. अब एक बार फिर संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल नार्वेकर की आलोचना की है.
संजय राउत का हमला
संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र में सब कुछ अवैध रूप से चल रहा है. संविधान के पद पर बैठे व्यक्तियों को संविधान की रक्षा करनी होती है. लेकिन संविधान के पद पर बैठे लोग संविधान के हत्यारे हैं. हमने इसे भगत सिंह कोश्यारी के मामले में देखा.
राउत ने की नार्वेकर की आलोचना
संजय राउत ने नार्वेकर की आलोचना करते हुए कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा की एक प्रतिष्ठा है. यह एक संवैधानिक पद है. उस पद पर बैठे व्यक्ति को निष्पक्ष तरीके से न्याय करना होता है. राहुल नार्वेकर विधानसभा अध्यक्ष हैं. अभी सत्र नहीं चल रहा है. लेकिन राष्ट्रपति या तो विदेश में या यहां कई साक्षात्कार दे रहे हैं. यह भ्रम पैदा करता है. हमें लगता है कि यह मामले पर दबाव बना रहा है. संवैधानिक संकेत हैं कि विधानसभा के अध्यक्ष को उनके सामने मामले पर सार्वजनिक इंटरव्यू नहीं देना चाहिए.
राउत ने आगे कहा, न्यायाधीश इस बारे में साक्षात्कार नहीं देते हैं कि वे उनके सामने मामले के बारे में क्या करेंगे या क्या नहीं करेंगे. जस्टिस चंद्रचूड़ ने कभी इंटरव्यू नहीं दिया. यह एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का कर्तव्य है. उन्हें अध्ययन करने की कोई आवश्यकता नहीं है. जब यह सब हुआ तब वह वहीं थे. क्या जिरवाला की अध्यक्षता में राहुल नार्वेकर अध्यक्ष नहीं बने? आप कैसे पढ़ रहे हैं? अगर कोई अच्छा फोरेंसिक विशेषज्ञ होगा तो वह 24 घंटे में पूरे प्रकरण की धज्जियां उड़ा देगा.''
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'जेपी नड्डा का PA हूं..अच्छा मंत्रालय दिलाऊंगा', ये बोलकर ठग ने 6 BJP विधायकों को लगाया चूना