Sanjay Raut Statement: ममता बनर्जी को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान, 'अगले इंडिया गठबंधन की बैठक में...'
INDIA Alliance Meeting: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने ममता बनर्जी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की अगली बैठक बुला सकती हैं.
Sanjay Raut on Mamata Banarjee: ममता बनर्जी को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. राउत ने कहा, ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की अगली बैठक बुला सकती हैं. ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है लेकिन वह अभी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. पश्चिम बंगाल में सीट-बंटवारे को लेकर गतिरोध के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को मनाने की कांग्रेस की कोशिशों के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को एक भी सीट नहीं देंगी. ममता ने कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल में बीजेपी को मजबूत करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ गठबंधन करने का आरोप लगाया है.
अकेले चुनाव लड़ने का किया है एलान
टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने राज्य में दो सीट पर चुनाव लड़ने के उनके प्रस्ताव को कांग्रेस द्वारा अस्वीकार करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया.लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में बीजेपी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस और माकपा पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि केवल टीएमसी ही बीजेपी का सक्रिय रूप से विरोध कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने राज्य में अपने 34 साल के शासन के दौरान लोगों को ‘‘प्रताड़ित’’ किया था और वह इसके लिए वामदल को ‘‘कभी भी माफ नहीं कर पायेंगी’’.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी एक ‘‘बहुत महत्वपूर्ण राजनीतिक बैठक’’ में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह नयी दिल्ली जा सकती हैं. एक सूत्र ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र पर राज्य का बकाया चुकाने के वास्ते दबाव बनाने के लिए शुक्रवार से कोलकाता में बनर्जी के 48 घंटे के धरने के बाद दिल्ली की यह यात्रा होगी. उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में ‘‘महत्वपूर्ण राजनीतिक बैठक’’ बुधवार को होनी है.