(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sambhajinagar Rally: महाराष्ट्र में भड़की हिंसा पर संजय राउत ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'ये लोग ही हिंदू-मुसलमान का झगड़ा कराते हैं'
Ram Navami Clash: उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की समस्या है क्योंकि यहां सरकार, पुलिस, गृह मंत्री का अस्तित्व नहीं है.
Sanjay Raut on Maharashtra Violence: महाराष्ट्र में भड़की हिंसा पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस पर जमकर हमला बोला है. संजय राउत ने कहा, 'कहां है सीएम...कहां डिप्टी सीएम.' ये लोग हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा करा रहे हैं. संभाजीनगर में रैली होगी. ये सरकार द्वारा प्रायोजित दंगे हैं. राउत ने सवाल करते हुए पूछा कि, इनके ही सरकार में दंगे क्यों होते हैं. उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की समस्या है क्योंकि यहां सरकार, पुलिस, गृह मंत्री का अस्तित्व नहीं है.
क्या है मामला?
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में बुधवार रात दो गुटों के बीच झड़प हो गई. खबरों के मुताबिक लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और राम मंदिर के बाहर कई वाहनों में आग लगा दी गई. लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया. निखिल गुप्ता, सीपी, छत्रपति संभाजीनगर ने आश्वासन दिया कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की समस्या है क्योंकि यहां सरकार, पुलिस, गृह मंत्री का अस्तित्व नहीं है. कहां हैं CM व गृहमंत्री? संभाजीनगर में बेवजह दंगा इसलिए हुआ क्योंकि 2 अप्रैल को वहां महाविकास अघाड़ी की एक रैली है. यह सरकार प्रायोजित दंगा है: उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत pic.twitter.com/tW7wl5BtKF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
पुलिस का बयान
छत्रपति संभाजीनगर के सीपी निखिल गुप्ता ने कहा, "छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में दो समूहों के बीच झड़प हुई, पथराव किया गया और कुछ निजी और पुलिस वाहनों में आग लगा दी गई. पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया और अब स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी."
सीएम एकनाथ शिंदे का बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को औरंगाबाद शहर में भीड़ की हिंसा में 10 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 12 लोगों के घायल होने के बाद लोगों से शान्ति की अपील की. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में स्थिति नियंत्रण में है.