Maharashtra Crime News: शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर रत्नागिरी में पत्रकार शशिकांत वारिशे की हत्या के मामले को देखने का अनुरोध किया है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी के पत्रकार शशिकांत वारिशे की हत्या का मामला धीरे-धीरे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. हत्या के विरोध में मुंबई भर के पत्रकार मंत्रालय में गांधी की प्रतिमा के पास एकत्रित थे और विरोध जताया था. पत्रकार वारिशे (48) को सोमवार को एक एसयूवी ने कुचल दिया था जिसे कथित तौर पर जमीन कारोबारी पंढरीनाथ अंबरकर चला रहे थे.


पीसीआई ने की निंदा
भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक पत्रकार की कथित हत्या की निंदा की और राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी. पीसीआई की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र सरकार को उसके मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के माध्यम से जल्द से जल्द मामले के तथ्यों पर एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. पीसीआई के एक बयान में कहा गया है कि इसी तरह के निर्देश रत्नागिरी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी जारी किए गये हैं.






क्या है मामला?
पत्रकार शशिकांत वारीशे (48) के दो पहिया वाहन को रत्नागिरी जिले के राजापुर में एक पेट्रोल पंप के पास एक एसयूवी कार ने सोमवार को टक्कर मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे और अगले दिन एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी. आरोप है कि यह गाड़ी अंबरकर चला रहा था. वारीशे ने स्थानीय मराठी दैनिक में अंबरकर के खिलाफ एक लेख लिखा था और उसी दिन उनके साथ यह घटना हुई.


यह आरोप लगाया गया है कि अंबरकर इलाके में हर उस व्यक्ति को धमकी देता था, जो क्षेत्र में प्रस्तावित रिफाइनरी के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध करता था. अंबरकर को अब गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: गजब की स्पीड और इन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें- स्टोपेज और किराया