Maharashtra News: शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के घर रेकी मामले में उनके भाई सुनील राउत का बयान आया है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ होता है तो फिर इसके लिए महाराष्ट्र सरकार, सीएम और गृह मंत्री जिम्मेदार होंगे. सुनील राउत ने साथ ही राज्य सरकार से सुरक्षा मांगने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि पहले भी मांगा नहीं मिला तो क्यों मांगेंगे. 


सुनील राउत ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, '' सुबह 10 बजे राउत साहब निकल गए. मैं आज ही नागपुर से मुंबई आया मैंने एंट्री किया तो एक पत्रकार ने बताया कि आज  एक बाइक गेट के पास आई थी, हेलमेट पहने दो लोग फोन से शूटिंग कर रहे थे. उनके पास 10 फोन थे. जब पूछा तो वे भाग गए.''


सरकार नहीं देगी हमें सुरक्षा- सुनील राउत


सुनील राउत ने कहा कि जानकारी मिलने पर मैंने सीसीटीवी फुटेज निकाले और कन्फर्म किया. वे पीछे निकल गए. रेकी करने आए थे. इसलिए मैंने पुलिस को सूचित कर दिया.सुनील राउत ने कहा कि ऐसा बार-बार होता है, सामना न्यूज पेपर के ऑफिस और दिल्ली वाले घर में भी हुआ है. सरकार को बोलकर कुछ फायदा नहीं है सरकार अपने विधायक के लिए है. हम विरोधी पक्ष में बैठे हैं.  बारबार बोलने पर  सुरक्षा नहीं देती मुझे नहीं लगता कि सुरक्षा देगी. 






सुनील राउत ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि वही लिंक होगा. यूपी-बिहार से लोग आए थे. बाइक बिहार के नंबर का था. हमारे विधायक भाष्कर जाधव और अनिल परब ने सदन में मुद्दा उठाया है. आदित्य ठाकरे साहेब एक टीम के साथ सीएम फडणवीस से मिले हैं.


कुछ हुआ तो महाराष्ट्र सरकार होगी जिम्मेदार - सुनील राउत


सुनील राउत ने कहा किएक कानून सिर्फ उनके लिए बना है. जिनकी कोई औकात नहीं है वो दो पुलिस लेकर घूम रहे हैं क्यों लेकर घूम रहे कौन मारेगा उन्हें. सरकार ने सुरक्षा को केवल एक खेल बना दिया जिसके चाहिए दे दिया. विरोधी पार्टी पर कितना भी कुछ हुआ उनको नहीं लेगा. हम सुरक्षा की मांग नहीं करेंगे. बारबार होता. अगर कुछ होता है तो सरकार, सीएम और गृह मंत्री की जिम्मेदारी होंगे. 


ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे की सरकार में लिए गए फैसले को पलट देगी महायुति? BJP विधायक ने की मांग