चुनाव नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे की बढ़ेगी टेंशन? शिंदे गुट के नेता कर दिया बड़ा दावा
Maharashtra Lok Sabha Elections Result: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय शिरशाट ने उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं को लेकर बड़ा दावा किया है.
![चुनाव नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे की बढ़ेगी टेंशन? शिंदे गुट के नेता कर दिया बड़ा दावा Sanjay Shirsat claims Uddhav Thackeray leaders will join his party चुनाव नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे की बढ़ेगी टेंशन? शिंदे गुट के नेता कर दिया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/11385aa8616f1812e0ec07d18c0095381717675472732124_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections Result 2024: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के करीबी नेता संजय शिरशाट ने शुक्रवार (7 जून) को दावा किया कि उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के कुछ नेता आने वाले दिनों में शिवसेना का दामन थामेंगे. शिरशाट ने इसके लिए शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत को भी जिम्मेदार ठहराया है. शिंदे गुट को लोकसभा चुनाव में 7 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, उद्धव ठाकरे गुट को 9 सीटों पर जीत हासिल हुई है.
शिवसेना विधायक शिरसाट ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के कुछ महत्वपूर्ण लोग 10 जून से पहले हमारी पार्टी में शामिल होंगे''.
शिंदे गुट के नेता शिरसाट ने दी चुनौती
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जहां विपक्षी गठबंधन एमवीए ने सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति से बेहतर प्रदर्शन किया है. इससे पहले चुनाव नतीजों के बाद महाराष्ट्र में कुछ शिवसेना (यूबीटी) नेताओं ने दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के पांच-सात विधायक जल्द ही पाला बदल लेंगे. शिंदे गुट के नेता शिरसाट ने उन्हें इन विधायकों के नामों का खुलासा करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि यह खबर उनके विधायकों को छोड़ने से रोकने के लिए फैलाई गई थी.
उद्धव गुट के नेता ने किया पलटवार
शिरसाट के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता सचिन अहीर ने कहा कि लोकसभा चुनाव केवल आने वाले समय का एक ट्रेलर था. अहीर ने दावा किया कि न केवल शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक, बल्कि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के कुछ विधायक भी नतीजों के बाद शिवसेन (यूबीटी) के संपर्क में थे और उनकी पार्टी ऐसे लोगों का मनोरंजन नहीं कर सकती. उन्हें (शिरसाट) अपनी पार्टी के मामलों को देखना चाहिए.
शिरसाट का संजय राउत पर तंज
उन्होंने आगे कहा, विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सत्तारूढ़ गठबंधन को विभाजन (शिवसेना में) का परिणाम भुगतना पड़ा है. इस बीच, शिरसाट ने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''जब तक राउत जैसे चाटुकार नहीं चले जाते, तब तक उद्धव ठाकरे की पार्टी के सुधरने की संभावनाएं नहीं हैं.''
ये भी पढ़ें:
अजित पवार गुट के समर्थकों के जरूरी खबर! मोदी कैबिनेट में जगह मिलेगी या नहीं? जान लें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)