Lok Sabha Election: शिंदे गुट की फाइनल लिस्ट कब तक? संजय शिरसाट ने बता दी तारीख
Maharashtra Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र में नासिक, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, पालघर, ठाणे और दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर एनसीपी और बीजेपी अपना-अपना दावा कर रही है.
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां एक तरफ 'इंडिया' अलायंस में मतभेद बरकार है तो दूसरी तरफ एनडीए सरकार में भी सीट बटवांरे को लेकर तनातनी चल रही है. लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी को कम सीटें मिलने की चर्चा जोरो पर है. बताया जा रहा है कि सीएम एकनाथ शिंदे पर बीजेपी का दबाव है. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होने जा रहा है लेकिन अभी तक एकनाथ शिंदे सिर्फ 9 सीटों का ही ऐलान कर सके हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभी तक अपने बेटे डॉ. श्रीकांत शिंदे की सीट का भी ऐलान नहीं किया है. शिंदे को सीएम कितनी सीटें मिलेगी इसका फैसला अभी तक नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि शिंदे गुट के विधायक और नेता एकनाथ शिंदे से नाराज चल रहे हैं. इस बीच शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में दावा किया है कि शुक्रवार (12 अप्रैल) की रात तक शिवसेना की अंतिम लिस्ट आ सकती है.
कौन सी सीटों पर फंसा है पेंच?
महाराष्ट्र में नासिक, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, पालघर, ठाणे और दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर एनसीपी और बीजेपी अपना-अपना दावा कर रही है. इसी को लेकर शिवसेना नाराज दिख रही है. नासिक में हेमंत गोडसे शिवसेना के सीटिंग सांसद हैं. उनकी जगह पर अजित पवार की एनसीपी से छगन भुजबल का दावा है.
रत्नागिरी सिंधुदुर्ग पर किसका दावा
कोंकण- रत्नागिरी सिंधुदुर्ग से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने चुनावी तैयारी शुरु कर दी है, तो वहीं एकनाथ शिंदे का आज भी इस सीट पर दावा कायम है. एकनाथ शिंदे के सहयोगी मंत्री उदय सामंत के भाई किरण सामंत शिवसेना से उम्मीदवारी मांग रहे हैं. इसलिए इस विवादित सीट का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है.
पालघर और ठाणे पर किसका दावा?
महाराष्ट्र में पालघर लोकसभा क्षेत्र से राजेद्र गावित जो 2019 के पहले बीजेपी में थे. इन्होंने शिवसेना की सीट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की. यानी पहले भी शिवसेना ने पालघर सीट के ऊपर दावा नहीं छोड़ा था. सीएम एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में बीजेपी दबाव बना रही है. यहां से कुल छह विधानसभा में से दो शिंदे की शिवसेना, तीन बीजेपी और एक निर्दलीय विधायक हैं. इसलिए बीजेपी अपनी ताकत का हवाला दे रही है. यहां से बीजेपी के विधायक और नेता गणेश नाइक का नाम चर्चा में है.
दक्षिण मुंबई में भी पेंच फंसा हुआ है. दरअसल यहां उद्धव ठाकरे की शिवसेना के खिलाफ उम्मीदवार तय नहीं हो पा रहा. बीजेपी से विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढा तैयारी में जुटे हैं. तो वहीं, शिंदे गुट की शिवसेना से यशवंत जाधव का नाम भी चर्चा में है.
संजय शिरसाट का कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस की विधायक वर्षा गायकवाड मुंबई मे मनपसंद सीट ना मिलने पर नाराज चल रही हैं. एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस को बेचने का काम कई बड़े नेताओं ने किया है.
ये भी पढ़ें:
प्रकाश आंबेडकर के VBA की पांचवीं लिस्ट, मुंबई की इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार