(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: उद्धव खेमे में वापस आएंगे BJP-शिंदे गुट के विधायक? मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी में नाराजगी
Maharashtra Cabinet Expansion: CM एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि जल्द ही महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार किया जायेगा. कहा जा रहा है कि लिस्ट में कई विधायकों के नाम शामिल नहीं होने से कई नेता नाराज हैं.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के शिंदे धड़े को सत्ता में आए लगभग एक साल हो गया है, लेकिन अभी तक इस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. लेकिन चर्चा है कि शिंदे-फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही होगा. कहा जा रहा है कि राज्य कैबिनेट का रुका हुआ विस्तार अगले हफ्ते या जून के पहले हफ्ते में होगा. दिलचस्प बात यह है कि चर्चा है कि नए कैबिनेट मंत्रियों के नामों की सूची भी तैयार है.
संजय शिरसाट ने कही ये बात
चर्चा हो रही है कि शिवसेना के शिंदे गुट के प्रमुख नेता और विधायक संजय शिरसाट को नए मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. एक टीवी इंटरव्यू में संजय शिरसाट ने कैबिनेट विस्तार को लेकर कई सवाल पूछे जिसका उन्होंने जवाब दिया है.
विधायकों में है नाराजगी?
इस दौरान संजय शिरसाट से पूछा गया कि कई विधायक नाराज बताए जा रहे हैं. आप उसके बारे में क्या कहते हैं? इस पर संजय शिरसाट ने कहा, नाराजगी तो होनी ही है, जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो सभी को जगह नहीं मिलती है. जैसे पिछली बार कैबिनेट में जगह नहीं मिली तो मायूस हो गए थे. लेकिन ऐसी नाराजगी है. हर कोई मंत्री नहीं बन सकता. हर कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता या हर कोई उपमुख्यमंत्री नहीं बनता.
शिरसाट से पूछा गया कि अगर उन्हें मंत्री पद नहीं मिला तो वे इस बात पर क्या कहेंगे कि असंतुष्ट विधायक वापस मातोश्री (उद्धव ठाकरे गुट) जाने की तैयारी कर रहे हैं. इस सवाल पर शिरसात ने कहा, मातोश्री पर क्या है? वहां क्या बचा है? इसके उलट वे 15 विधायक शिंदे के बुलाने का इंतजार कर रहे हैं. सब शिंदे साहब के साथ हैं. हम सब शिंदे साहब के साथ काम करने जा रहे हैं चाहे हमें मंत्री पद मिले या न मिले.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: तांत्रिक का दावा, किसी के वश में है लड़का, भूत भगाने के लिए कर दी पिटाई, युवक की हुई मौत