Sanjay Raut on Eknath Shinde and Raj Thackeray: कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे से उनके आवास 'शिवतीर्थ' में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद तरह-तरह की राजनीतिक चर्चाएं हुईं. संजय राउत ने भी मुलाकात की आलोचना की थी. इस बीच शिंदे गुट के नेता और विधायक संजय शिरसाट ने संजय राउत की आलोचना का जवाब दिया है. छत्रपति संभाजीनगर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस संबंध में प्रतिक्रिया व्यक्त दी है.
'मुलाकात में कुछ भी गलत नहीं'
संजय शिरसाट ने कहा, "मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के राज ठाकरे से मिलने में कुछ भी गलत नहीं है. क्या एक ठाकरे से मिलने से दूसरे ठाकरे नाराज हो जाते हैं? राज ठाकरे के पास दूरदृष्टि है. अगर आप किसी के अच्छे मार्क्स लेते हैं तो इसमें गलत क्या है? अगर उद्धव ठाकरे के पास कोई अच्छा सुझाव है तो वह बताएं. लेकिन अगर मुख्यमंत्री किसी से मिलते हैं, तो ठाकरे समूह बीमार हो जाता है."
संजय राउत पर शिरसाट का निशाना
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने संजय राउत पर भी तंज कसा. संजय शिरसाट ने कहा, "राज ठाकरे आपके जैसे नहीं हैं. राज ठाकरे एक बार ही बोलते हैं और सबकी सांसें टाइट हो जाती हैं. संजय राउत पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है."
संभाजीनगर में रैली
आगे बोलते हुए संजय शिरसाट ने यह भी बताया कि छत्रपति संभाजीनगर में शिंदे समूह की ओर से तीर-धनुष रैली निकाली जाएगी. "हम 5 अप्रैल को अयोध्या जाएंगे. फिर 8 या 9 तारीख को धनुष-बाण रैली निकाली जाएगी. इस रैली के जरिए हम शिंदे-फडणवीस सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को देशवासियों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ जगहों पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे. यह रैली राजनीतिक रैली नहीं बल्कि एक सामाजिक यात्रा होगी."