(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Lok Sabha Election: शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने इन सीटों ठोंका दावा, संजय निरुपम पर दिया बड़ा बयान
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बंगले पर कोर कमेटी की बैठक में विवादित सीटों को लेकर चर्चा की गई.
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट की शिवसेना के नेता संजय शिरसाट ने अपने सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर एबीपी न्यूज से बातचीत की है. संजय शिरसाट ने बताया कि शनिवार (6 अप्रैल) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बंगले पर कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने ये भी कहा कि जिन सीटों को लेकर विवाद चल रहा है, उन पर भी चर्चा की गई है.
एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय शिरसाट ने कहा कि नासिक, ठाणे, रत्नागिरी- सिंधुदुर्ग, छत्रपति संभाजी नगर सीट पर हमारा हक़ है. इन सीटो पर आज भी हमारा दावा कायम है.
फडणवीस के बयान से कार्यकर्ताओं का भ्रम दूर- संजय शिरसाट
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की तरफ से श्रीकांत शिंदे के नाम का ऐलान किए जाने को लेकर संजय शिरसाट ने कहा कि महायुति की यही खूबसूरती है. कल्याण डोंबिवली की सीट हमारी थी. वो सीट हमें ही मिलेगी, इस बात का हमे यकीन था. कार्यकर्ताओं के मन में कुछ भ्रम था. देवेंद्र फडणवीस के बयान से कल कार्यकर्ताओं के मन का भ्रम भी दूर हो गया.
नासिक सीट को लेकर क्या बोले संजय शिरसाट?
एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय शिरसाट ने बताया कि हमने अपनी तीन सीटें अजीत पवार गुट एनसीपी को दी है. राजनीति में बलिदान करना पड़ता है. लेकिन यह सही नहीं है कि हमेशा हम ही बलिदान करें. नासिक की सीट हम नहीं छोड़ेंगे. हेमंत गोडसे छगन भुजबल को हराकर सांसद बने हैं. नासिक में भुजबल के मुकाबले हेमंत गोडसे की ताकत ज्यादा है. राष्ट्रवादी क्या शिवसेना में फूट डालना चाहती है?
क्या महायुति में एकनाथ शिंदे पर दबाव बनाया जा रहा?
शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय शिरसाट ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भोले भाले इंसान हैं. वो सभी की बातों को मान लेते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं की हमेशा इतना शिंदे ही बलिदान दें. एकनाथ शिंदे दबाव में आने वाले नेता नहीं हैं. अगर उन्हें ज्यादा परेशान किया गया तो वह एक दिन अपना रंग दिखा देंगे.
संजय निरुपम को लेकर क्या बोले शिरसाट?
एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय शिरसाट ने संजय निरुपम के सवाल पर कहा कि आज रात निरूपम मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं. संजय निरुपम को पार्टी में शामिल कर उन्हें टिकट देकर चुनाव लड़वाना चाहिए या नहीं यह मुख्यमंत्री तय करेंगे लेकिन हमें ये लगता है कि कोई बड़ा नेता पार्टी में शामिल होता है तो उसे उचित सम्मान मिलना चाहिए. 2 दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी. संजय निरुपम एक बड़ा चेहरा हैं.
राज ठाकरे से मुलाकात को लेकर क्या कहा?
संजय शिरसाट ने राज ठाकरे से मुलाकात को लेकर भी सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं कोई संदेश लेकर राज ठाकरे के पास नहीं गया था. राज ठाकरे से मेरे निजी संबंध हैं. राज ठाकरे के मन में क्या चल रहा है, वो गुड़ी पड़वा के दिन स्पष्ट करेंगे. राज ठाकरे के लिए हमारा रेड कार्पेट तैयार है. राज ठाकरे के लिए अगर हमें बलिदान करना पड़ेगा तो हम तैयार हैं.
कांग्रेस घोषणापत्र और पीएम की टिप्पणी पर क्या बोले?
एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना के नेता संजय शिरसाट ने कहा कि कांग्रेस हमेशा मुस्लिम- दलित की बात कर दोनों जातियों को उलझाकर रखना चाहती है. मोदी राज में मुस्लिम खुश हैं. धारा 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दे कांग्रेस हल नहीं कर पाई. दोनों काम प्रधानमंत्री ने कर दिखाया. कांग्रेस मुस्लिम और केरल पैटर्न पर काम कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि जिन सांसदों का टिकट काटा गया है, उनके साथ अन्याय नहीं होगा. सभी के साथ न्याय किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
एकनाथ खडसे की वापसी से डिप्टी CM फडणवीस को आपत्ति? महाराष्ट्र BJP चीफ ने दिया ये जवाब