Sanjay Shirsat on Uddhav Thackeray: शिवसेना (ठाकरे समूह) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार (27 मार्च) को मालेगांव में एक बड़ी बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट की जमकर आलोचना की थी. इस बैठक में उन्होंने बागी विधायकों को देशद्रोही बताया और बगावत को लेकर बड़े आरोप लगाये. इस पर अब शिंदे गुट ने जवाब दिया है. शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने कहा, 'हमने विश्वासघात नहीं किया. उन्होंने हिंदुत्व को धोखा दिया है.”
क्या बोले संजय शिरसाट?
संजय शिरसाट ने कहा, "हम उन विचारों पर काम कर रहे हैं, जिनके आधार पर हमने 2019 में चुनाव लड़ा था. वे हमें देशद्रोही कहते हैं, लेकिन गद्दारों ने ऐसा किया. हिंदुत्व के साथ विश्वासघात किया है, और जो उनके (कांग्रेस-राष्ट्रवादी) साथ गए उनसे सवाल करने को तैयार नहीं हैं, साधारण सवाल पूछने को भी नहीं. मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि सत्ता महत्वपूर्ण है या हिंदुत्व महत्वपूर्ण है? क्योंकि हम भगवा को बचाने के लिए काम कर रहे हैं." संजय शिरसाट ने कहा, समय आने पर हम सबको दिखा देंगे कि विश्वासघात किसने किया.
उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर निशाना
शिवसेना-यूबीटी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि मोदी भारत नहीं हैं. मालेगांव में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि जब भी विपक्षी नेता बीजेपी सरकार की आलोचना करते हैं, तो उन्हें 'राष्ट्र-विरोधी' कहा जाता है और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता विपक्ष के नेताओं को गालियां देते रहते हैं, उन पर तरह-तरह के मुकदमे ठोंकते रहते हैं, भ्रष्टाचार मिटाने के नाम पर उनके परिवार की गर्भवती महिलाओं या 6 साल के नाबालिग पोते-पोतियों तक से पूछताछ करते रहते हैं.