Sanjay Shirsat on MVA: शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने MVA (महाविकास अघाड़ी) और एनसीपी पर जमकर निशाना साधा है. शिरसाट ने कहा, शिवसेना और बीजेपी ने गठबंधन किया है. इसकी वजह से कुछ लोगों के पेट में दर्द होता है. शिरसाट ने आरोप लगाया है कि एनसीपी चालबाजी कर रही है. संजय राउत एनसीपी की गोद में बैठने की राह पर हैं. ये सभी सिल्वर ओक में जाते हैं. नंबर वन पार्टी तय करने का अधिकार शरद पवार के पास है. उद्धव ठाकरे गुट को खत्म किया जा रहा है. संजय शिरसाट ने कहा कि अगर ठाकरे समूह का NCP में विलय भी हो जाता है तो भी कोई समस्या नहीं होगी.
विपक्ष की आलोचना पर दिया ये जवाब
सावरकर की जयंती के अवसर पर राजधानी दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र सदन में ज्योति सावित्रीबाई फुले और अहिल्याबाई होल्कर की मूर्तियों को अस्थायी रूप से हटा दिया गया. विपक्ष ने इसकी आलोचना की है. इस पर संजय शिरसाट ने भी प्रतिक्रिया दी है.
संजय शिरसाट ने साधा निशाना
शिरसाट ने कहा, वे किस पर राजनीति करते हैं? उन्होंने दलित समाज को कुचलने का काम किया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री का संबंध नहीं है. यह बकवास है. संजय शिरसाट ने कहा कि फोटो रख कर उल्लू बना लिया, राजनीति करने की जगह चिल्लर झाडू लगाने और काम करने लगे. एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में सभी को निर्णय लेने का अधिकार दिया है. इसलिए शिरसाट ने विनायक राउत की आलोचना का जवाब देते हुए कहा है कि विनायक राउत का भाषण खतरनाक है.
आगामी चुनाव पर दिखेगा असर
चुनाव में महाविकास अघाड़ी में झगड़ा निपटाने की नौबत आएगी. हमारे गठबंधन के सीट आवंटन की घोषणा की जाएगी. यह सिर्फ एक गलत धारणा है कि भाजपा-शिवसेना की जगह लेने की तैयारी कर रही है. बीजेपी की सीट पर हमारा समर्थन, शिवसेना की सीट पर बीजेपी का समर्थन. संजय शिरसाट ने कहा है कि इसका असर आने वाले लोकसभा चुनाव में दिखेगा.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'ठाकरे गुट के उम्मीदवार NCP के सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव?' BJP नेता नितेश राणे के दावे से छिड़ी बहस