'हाथ उठाके बतावाअ सब जने...', महाराष्ट्र में संजय सिंह ने यूपी-बिहार के वोटर्स को ऐसे साधा
Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र के भिवंडी में रैली के दौरान आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे की तीर कमान, शरद पवार की घड़ी चुरा ली. इन्हें जनता जरुर सबक सिखाएगी.
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र के भिवंडी में इंडिया गठबंधन की एक रैली के दौरान आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोई कार चोर है तो कोई सोना चोर है तो कोई बाइक चोर है लेकिन बीजेपी पार्टी चोर है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने शरद पवार जी की घड़ी चुरा ली, उद्भव ठाकरे जी की तीर कमान चुरा ली.
आप सांसद संजय सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पार्टी चोरों की जमानत ज़ब्त कराना है. उन्होंने पीएम मोदी की गांरटी को लेकर भी तंज कसा और लोगों से इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील की.
संजय सिंह का बीजेपी पर हमला
भिवंडी में इंडिया गठबंधन की एक रैली को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा, ''छत्रपति शिवाजी महाराज ने एक ही शिक्षा दी है. एक ही संदेश दिया है. गद्दारों को माफी नहीं. यहां पीएम मोदी और बीजेपी वालों ने क्या किया? शिवसेना उद्धव ठाकरे की तीर कमान, शरद पवार की घड़ी चुरा ली. ये जितने घड़ी चोर और तीर कमान के चोर हैं. इनको शिवाजी महाराज का संदेश समझा देना और इनको चुनाव में जमानतें जब्त करके ये बता देना की महाराष्ट्र में एक भी सीट बीजेपी की आने वाली नहीं है.''
कोई कार चोर है,कोई सोना चोर है,कोई बाइक चोर है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 17, 2024
मोदी जी और BJP पार्टी चोर है।
शरद पवार जी की घड़ी चुरा ली, उद्भव ठाकरे जी की तीर कमान चुरा ली।
पार्टी चोरों की जमानत ज़ब्त कराना है।
मोदी की गारंटी झूठ की गारंटी है। pic.twitter.com/WXmcgBJNDV
पीएम मोदी की भाषा पर कोई लगाम नहीं है- संजय सिंह
संजय सिंह ने आगे कहा, ''आज एकनाथ शिंदे साहब शिवसेना ले लिए हैं. मजाक उड़ता है. विधानसभा में नारे लगते हैं. भारतीय खोखा पार्टी है ये लोग. इसलिए मैं आपलोगों से अपील करने आया हूं कि देश के प्रधानमंत्री अलग-अलग चुनाव के चरण में लगातार हारते जा रहे हैं. इसलिए उनका अपनी जुबान पर कोई कंट्रोल नहीं है. शरद पवार जी को भटकती आत्मा कहते हैं. उद्धव ठाकरे को नकली शिवसेना कहते हैं. ये शरद पवार के मरने की कामना कर रहे हैं. आप अपने वोट से जवाब देना का कि मराठी लोगों का, शरद पवार की कितनी ताकत है.
हाथ उठाके बतावअ सब जने- संजय सिंह
उन्होंने कहा, ''मैं यहां पर इसलिए भी आया कि ये पूरा भिवंडी का इलाका यूपी और बिहार के लोगों से भरा पड़ा है. सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, फैजाबाद से कितने हैं. बस्ती, आजमगढ़ से कितने हैं, हाथ उठाके बतावअ सब जने. यहां से मामा को जिताना है. सुरेश भाई को जिताना है. मैं सिर्फ एक ही बात कहना चाहता हूं नरेंद्र मोदी कहते हैं ये मोदी की गारंटी है. क्या गारंटी दिया 2014 से. मोदी जी ने 2014 से जितने वादे किए उसमें एक भी वादे पूरे नहीं किए.''
आप सांसद ने आगे कहा, ''पीएम मोदी ने पहले कहा था कि दो करोड़ नौकरी देंगे, झूठ बोला. फिर कहा महंगाई कम करेंगे और झूठ बोला. कालाधन लाने, 15 लाख देने, 2022 तक पक्का मकान देने की बात कहकर भी झूठ बोला. इनकी एक ही गारंटी है, वो है झूठ बोलने की गारंटी. बीजेपी के 400 पार के नारे पर संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि जनता अब इन्हें तड़ी पार करेगी.
ये भी पढ़ें:
मंच पर बैठे थे पीएम मोदी, राज ठाकरे ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू का किया जिक्र, कही ये बड़ी बात