MPSC Group B Prelims Results 2022 Released For PSI & STI Posts: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC Results 2022) ने सबऑर्डिनेट सर्विसेस ग्रुप बी प्री परीक्षा 2021 के नतीजे (Maharashtra Subordinate Services Group B Results) घोषित कर दिए हैं. ये रिजल्ट, स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर और पुलिस सब इंस्पेक्टर पद की परीक्षा (MPSC STI & PSI Results 2022) का है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एमपीपीएससी के इन पदों (MPPSC PSI & STI Prelims Result 2022) की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (Maharashtra Sarkari Results 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mpsc.gov.in
इतने कैंडिडेट्स का हुआ है सेलेक्शन –
एमपीपीएससी पीएसआई और एसटीआई पदों (MPPSC PSI & STI Result 2022 Declared) के नतीजे सामने आ गए हैं और मेरिट लिस्ट में कुल इतने कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. महाराष्ट्र पीएसआई (Maharashtra Sarkari Results 2022) परीक्षा में कुल 7082 कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए हैं. जबकि महाराष्ट्र एसटीआई परीक्षा में कुल 10,546 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.
इन तारीखों पर होगी मुख्य परीक्षा –
ये भी जान लें कि एमपीएससी पीएसआई मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई के दिन किया जाएगा. वहीं एमपीएससी एसटीआई मुख्य परीक्षा 24 जुलाई को आयोजित होगी. ग्रुप बी कंबाइंड मुख्य परीक्षा का आयोजन 09 जुलाई के दिन होगा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mpsc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर Candidate Information कॉलम के अंतर्गत Results नाम का सेक्शन होगा. इसके अंडर ‘Results of Examination/Recruitment’ कॉलम देखें और उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही जो नया पेज खुले उस पर PSI/STI नाम के पोस्ट पर क्लिक करें.
- इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
एमपीएससी पीएसआई रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. एमपीएससी एसटीआई रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
REET 2022: राजस्थान की रीट परीक्षा के लिए आवेदन लिंक फिर खुला, अब इस तारीख तक कर सकतें हैं अप्लाई
UPSSSC Exams 2022: यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इन तारीखों पर होगा एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI