Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के बीड जिले में सरपंच की गोली मारकर हत्या, इस पार्टी के नेता पर लगा आरोप
Sarpanch Murdered in Beed: बीड में परली तहसील के बैंक कॉलोनी इलाके में सरपंच की हत्या की गई. एनसीपी (एसपी) नेता शशिकांत उर्फ बबन गिट्टे और उनके चार सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Sarpanch killed In Beed District: महाराष्ट्र के बीड जिले में गांव के एक सरपंच (Sarpanch) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सरपंच की हत्या का आरोप एनसीपी (SP) के एक पदाधिकारी और उसके सहयोगियों पर लगा है. जानकारी के मुताबिक एनसीपी (एसपी) के एक नेता और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर गांव के एक सरपंच पर फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई. इस हमले में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीड में परली तहसील के बैंक कॉलोनी इलाके में शनिवार को ये वारदात हुई. एक अधिकारी ने सोमवार (1 जून) को इस बारे में जानकारी दी है. घटना के लिए एनसीपी (एसपी) नेता शशिकांत उर्फ बबन गिट्टे और उनके चार सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
आरोपी और सरपंच के बीच हुआ था झगड़ा
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद एनसीपी (एसपी) नेता शशिकांत और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर सरपंच पर गोली चला दी.मृतक सरपंच का नाम बापुराव अंधाले है. जानकारी के मुताबिक मरालवाड़ी गांव के सरपंच बापुराव अंधाले और ज्ञानबा गिट्टे एक आरोपी व्यक्ति के घर गए थे. इसी दौरान अंधाले और शशिकांत के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद शशिकांत ने कथित तौर पर अपनी पिस्तौल निकाली और बापुराव अंधाले पर गोली चला दी, जिसके बाद उसके सहयोगी राजाभाऊ नेहारकर ने उस पर दरांती से हमला किया और उसकी हत्या कर दी.
आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज
सरपंच के साथ ही आरोपियों ने ज्ञानबा गिट्टे पर भी गोली चलाई और हमला किया. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के तहत फिलहाल आरोपियों के खिलाफ धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक (SP) नंदकुमार ठाकुर ने कहा, हमने पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, जिनमें से एक घायल है और अन्य चार की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता रहे इस पूर्व सीएम के लिए देवेंद्र फडणवीस मांगेंगे भारत रत्न, कहा- केंद्र को लिखेंगे चिट्ठी