Sarpanch Santosh Deshmukh Murder Case: महाराष्ट्र के बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला काफी गरमाया हुआ है. इस हत्याकांड की जांच हो रही है. इस मर्डर केस को लेकर राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे को हटाने की भी मांग की जा रही है. इस्तीफे की मांग के बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रदेश के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार अपने मंत्री धनंजय मुंडे के बचाव में उतरे हैं.


सूत्रों के मुताबिक उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि धनंजय मुंडे के खिलाफ जब तक सबूत नहीं मिलेंगे, तब तक उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जब तक SIT, CID और कोर्ट की कार्रवाई पूरी नहीं होती है तब तक धनंजय मुंडे पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा.


धनंजय मुंडे ने की अजित पवार से मुलाकात


महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने सोमवार (06 जनवरी) को डिप्टी सीएम अजित पवार से मुलाकात भी की है. एनसीपी प्रमुख से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो नए साल पर उन्हें शुभकामनाएं देने गए थे और विभाग के कार्यों की भी जानकारी दी.


धनंजय मुंडे को हटाने की मांग


सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की है. इस दौरान नेताओं ने बीड के सरपंच देशमुख की हत्या की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए मंत्री धनंजय मुंडे को राज्य मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की.


बता दें कि बीड जिले के मसाजोग के सरपंच संतोष देशमुख को 9 दिसंबर को कथित तौर पर अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने अब तक हत्या के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें:


'जनता का वोट हमारे लिए कर्ज', बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अजित पवार के बयान पर दिया जवाब