Satara News: प्रेमिका को पहले मिलने बुलाया फिर बिल्डिंग से दिया धक्का, हुई दर्दनाक मौत, सामने आई ये वजह
Satara Crime News: महाराष्ट्र के सातारा के कराड में एक मेडिकल स्टूडेंट की ओर से अपनी प्रेमिका को छत से फेंकने का मामला सामने आया है. इसमें लड़की की मौके पर ही मौत हो गई.
Maharashtra Satara News: महाराष्ट्र के सातारा जिले के कराड से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मेडिकल की पढ़ाई कर रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को ऊंची इमारत से नीचे फेंक दिया. जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक लड़की का नाम आरुषि है जो मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी. वहीं आरोपी का नाम ध्रुव चिक्कर है और वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. दोनों कराड के कृष्णा मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे.
आरुषि और ध्रुव चिक्कर दोनों पहले दिल्ली में एक साथ पढ़ते थे और तभी से दोनों में दोस्ती थी. मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए भी दोनों ने साथ ही कराड के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लिया था.
झगड़े के दौरान आरोपी ने प्रेमिका को बिल्डिंग से फेंका
ध्रुव चिक्कर कराड के मेडिकल कॉलेज के पास ही एक बिल्डिंग में किराए के फ्लैट में रहता था. बुधवार को ध्रुव ने अपनी प्रेमिका आरुषि को अपने फ्लैट में मिलने के लिए बुलाया. प्रेमी ध्रुव को शक था कि उसकी प्रेमिका आरुषि का किसी और लड़के से भी संबंध है. इसको लेकर दोनों के बीच काफी बहस हुई. यहीं नहीं दोनों के बीच मारपीट भी हुई, जिससे दोनों घायल भी हो गए. इस दौरान ध्रुव ने आरुषि को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं मारपीट के दौरान आरोपी ध्रुव चिक्कर भी घायल हो गया उसके पैर में भी चोट आई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतक आरुषि की मां देर रात कराड पहुंच चुकी है. पुलिस ने आरोपी ध्रुव चिक्कर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अभी पुलिस ने ध्रुव को गिरफ्तार नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर किया वार तो महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष भड़के, 'मुस्लिम और ईसाई मतदाताओं के...'