Maharashtra: भाई-भाभी की आत्महत्या मामले में पुलिस की ढीली जांच से आहत व्यक्ति ने काटीं अपनी उंगलियां, अब हुआ एक्शन
Satara News: पुलिस जांच से आहत व्यक्ति ने आरोप लगाया कि, 'उसके भाई-भाभी के आत्महत्या के लिए जिम्मेदार एर मंत्री भी था. उसके भाई ने मरने से पहले उसका नाम लिया, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
Satara Viral Video News: महाराष्ट्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल भाई-भाभी की आत्महत्या के मामले की ढीली जांच से आहत होकर, एक व्यक्ति ने कैमरे के सामने अपनी उंगलियां काट लीं. इंसाफ पाने के लिए मृतक के भाई उंगली काटने से पुलिस प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए, इसके बाद जिला पुलिस ने आनन फानन में उसके भाई-भाभी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शुक्रवार (18 अगस्त) को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
नंदकुमार नानावारे और उनकी पत्नी उज्ज्वला नानावारे ने इसी महीने एक अगस्त को ठाणे जिले के उल्हासनगर में स्थित, अपने मकान की छत से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी. मामले में कार्रवाई को लेकर स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर घटना के सिलसिले में कमलेश निकम, नरेश गायकवाड, गणपति कांबले और शशिकांत साठे को गिरफ्तार किया गया है.
मृतक के भाई के उंगली काटते ही पुलिस आई हरकत में
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि पुलिस ने इन चारों आरोपियों को तब गिरफ्तार किया, जब नंदकुमार के भाई धनंजय नानावारे ने सतारा जिले के फाल्टन कस्बे के पास कैमरे के सामने एक छुरे से अपनी उंगलियां काट लीं. धनंजय की उंगलियां काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
मामले में एक 'मंत्री' के भी शामिल होने के लग रहे हैं आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मृतक के भाई धनंजय ने आरोप लगाया कि, इस मामले में एक ‘मंत्री’ शामिल था. धनंजय के मुताबिक उसके भाई ने मरने से पहले उसका नाम लिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. उसने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक वह अपने शरीर के हिस्सों को काटता रहेगा.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट चुनाव पर लगी रोक तो आदित्य ठाकरे बोले- 'सीएम डरपोक हैं'