Satara Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना और इंफ्लूएंजा के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतारा (Satara) जिले में सरकारी और अर्धसरकारी कार्यालयों, कॉलेजों और बैंकों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इस आदेश के तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
जिला कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश
जिला कलेक्टर रुचेश जयवंशी द्वारा सोमवार को यह आदेश जारी किया गया. उन्होंने लोगों से बाजार, बस स्टैंड, मेले, मंडली और शादियों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करने और सामाजिक दूरी व हाथों की सफाई का ध्यान रखने की अपील की. बता दें कि कोरोना और इन्फ्लुएंजा के बढ़ते मामलों के मद्देनजर महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को एहतियाती उपाय करने का निर्देश दिया गया है. विभाग के आदेश के अनुसार ही सतारा प्रशासन ने यह आदेश जारी किया गया है. सतारा प्रशासन ने कहा कि लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और साप्ताहिक बाजारों, बस स्टैंडों, मेलों, सभाओं और शादियों जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर स्वच्छता बरतने की अपील की गई है.
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 248 नए मामले सामने आए, इस दौरान एक शख्स की मौत भी हो गई. नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,45,590 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,445 हो गई है. वहीं एक दिन पहले राज्य में कोरोना के 562 केस सामने आए थे. सोमवार को एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3,532 है.
भारत में सामने आए 3,641 नए मामले
वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,641 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 20,219 हो गई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 11 लोगों की मौत भी हुई है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 248 नए मामले, एक मरीज की मौत