Srinivas Patil News: सातारा लोकसभा सीट का शरद पवार ने आज जायजा लिया. सातारा में पार्टी संगठन के लोगों से और इच्छुक उम्मीदवारों से उन्होंने बातचीत की. सांसद श्रीनिवास पाटील ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. शरद पवार ने कहा अगले 2 दिन में सातारा लोकसभा सीट के लिए नए उम्मीदवार घोषणा की करेंगे. राष्ट्रवादी कांग्रेस के ही पूर्व मंत्री बालासाहेब पाटिल विधान परिषद सदस्य शशीकांत शिंदे के नाम की चर्चा है. 


श्रीनिवास पाटील सातार के सांसद हैं. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनके नाम का सुझाव रखा है. लेकिन उनकी सेहत से जुड़ी कुछ समस्याएं हैं, उन्हें डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है. सातारा जिले से ही कुछ और नाम भी सामने आये हैं, जिसमे बालासाहेब पाटिल और शशीकांत शिंदे का नाम है. पवार ने कहा, हमारी पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग शुरू है. यह चुनाव हमें अलग तरीके से लड़ना है. मुझे अकेले को फैसला करना संभव नहीं, सबके साथ बैठकर चर्चा करने के बाद फैसला लिया जाएगा. हम सब एक सोच साथ आगे जा रहे हैं.


पवार ने आगे कहा, कल महाविकास आघाड़ी के नेताओं के साथ बैठक हुई, जिसमें उद्धव ठाकरे, पृथ्वीराज चौहान, बालासाहेब थोराट और जयंत पाटिल शामिल थे. हमने चुनाव प्रचार के बारे में भी चर्चा की. हम इस चुनाव में बहुत बड़ा एजेंडा लोगों के सामने नहीं रखना चाहते. कुछ प्रमुख मुद्दे ही हम लोगों के सामने रखना चाहते हैं.


शरद पवार का प्रफ्फुल पटेल पर बयान
शरद पवार ने कहा, उन्हें क्लीन चिट मिलेगी ही ना. एक समय था कि जब प्रफुल्ल पटेल हमारे साथ थे तब हम उनको लेकर चिंतित थे, लेकिन अब एक नया रास्ता निकाला है. हमारे यहां एक चर्चा शुरू है की जेल जाने से बेहतर है कि बीजेपी में जाएं. बाकी के भी जो घटक दल है उनसे भी बातचीत करनी है ताकि कल चुनाव में लोगों के सामने जाते वक्त हमे लोगों को जो वादे करने है उसका एक न्युनतम एक साझा कार्यक्रम तैयार हो सके. कोई बड़ा एजेंडा तैयार करने की हमारी मानसिकता नहीं है.


ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ INDIA गठबंधन की रैली, उद्धव शामिल होंगे या नहीं?