महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना में लगा दी बड़ी सेंध, एक ही खाते में गया 30 महिलाओं का पैसा
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र में लाडकी बहीन योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने दिए जाते हैं. इस योजना के जरिए ज्यादा से ज्यादा पैसा पाने के लिए एक कपल ने साजिश रची.
![महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना में लगा दी बड़ी सेंध, एक ही खाते में गया 30 महिलाओं का पैसा satara police arrested couple who filed 30 fake application for ladki bahin yojana महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना में लगा दी बड़ी सेंध, एक ही खाते में गया 30 महिलाओं का पैसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/ca488e29b5fd0868f2ae7b1a45c0a0291725525778480490_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र में धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी सरकारी योजना में ही सेंधमारी करने में लगे हुए थे. पुलिस ने इस पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना सतारा जिले की है जहां एक दंपति ने महाराष्ट्र सरकार की हाल ही में लॉन्च मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन (Majhi Ladkhi Bahin Yojana) योजना के लिए 30 आवेदन दे डाले ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसा उनके खाते में आ सके. लेकिन उनकी इस करतूत का भंडाफोड़ हो गया.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों धोखेबाजों ने आवेदन के लिए 30 अलग-अलग आधार कार्ड नंबर दिया था. हालांकि जो बैंक खाता इस आधार कार्ड से जुड़ा था वह एक ही था. गिरफ्तार किए गए दंपती की पहचान प्रतीक्षा पोपट जाधव और गणे संजय घडगे के रूप में हुई है. यह बैंक खाता प्रतीक्षा का है.
आधार कार्ड 30 लेकिन बैंक खाता था एक
दरअसल, पनवेल की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद मामले की जांच की गई. जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई. जब मामला खुला तो अधिकारियों के होश उड़ गए. पता चला कि 30 आवेदकों के पैसे एक ही खाते में डिपॉजिट हुए हैं. इसके बाद दोनों पति-पत्नी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
अपनी जरूरत पूरी करने रचा था प्लान
मामले की जांच कर रहे एसपी समीर शेख ने बताया कि शुरुआत जांच में पता चला कि अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए इस जोड़े ने यह योजना बनाई. बता दें कि इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीने देने का प्रावधान है. इस योजना के तहत 21 से 65 साल के बीच की शादीशुदा, तलाकशुदा और बेसहारा महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीने दिए जाते हैं. ये उन महिलाओं को दिए जाते हैं जिनकी सलाना आय 2.5 लाख रुपये तक ही है.
ये भी पढे़ं- शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, मूर्तिकार जयदीप आप्टे गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)