सातारा आत्महत्या मामले में खुलासा, सहेली ने लड़के के नाम से बनाया फर्जी अकांउट, प्यार में पड़ गई थी युवती
Satara Suicide News: सतारा की एक युवती ने नकली इंस्टाग्राम बॉयफ्रेंड के कारण आत्महत्या कर ली. दरअसल, सहेली ने लड़के के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया था. मृतका उससे प्यार कर बैठी थी.
Satara Suicide Case: महाराष्ट्र के सातारा जिले में 24 वर्षीय लड़की की आत्महत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, मृतक लड़की जिसे लड़का समझकर प्यार करने लगी तो असल में उसकी ही सहेली थी. उसने लड़के के नाम से फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बना रखा था. जब उसने मिलने की जिद्द शुरू की, तो मजाक करने वाली सहेली ने एक और फर्जी अकाउंट से संदेश भेजा, जिसमें कहा कि पहले वाले इंस्टाग्राम वाले लड़के ने आत्महत्या कर ली है. इससे दुखी होकर, काल्पनिक लड़के से प्यार करने वाली लड़की ने भी सुसाइड कर लिया.
वहीं जब मृतक लड़की के परिवार को उसके मोबाइल चैट से सच्चाई का पता चला, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिस के बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपी लड़की को मजाक करने और उसकी वजह से किसी की जान जाने के संदर्भ में गिरफ्तार कर लिया.
सहेली ने लड़के के नाम से बनाया था फर्जी अकाउंट
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लड़की ने मनीष नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और पीड़ित को फॉलो करने के लिए रिक्वेस्ट भेज दिया. जिसे उस मृतक लड़की ने एक्सेप्ट कर लिया कई दिनों तक बातचीत करने के बाद मृतक मनीष से प्यार करने लगी. जब मजाक करने वाले ने देखा कि उसकी दोस्त मिलने पर जोर दे रही है, तो उसने "शिवम पाटिल" के नाम से एक और फर्जी अकाउंट बनाया. इन अकाउंट्स के माध्यम से "शिवम पाटिल" ने खुद को मनीष का पिता होने का दावा किया और पीड़ित को झूठी जानकारी दी कि मनीष की मृत्यु हो गई है, यहां तक कि उसके इलाज की फर्जी तस्वीरें भी भेजीं. इन सभी बातों पर विश्वास करते हुए लड़की ने 12 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना को लेकर पहले वाठार स्टेशन पुलिस स्टेशन में ADR दर्ज किया गया था.
मृतक लड़की की चैट हिस्ट्री से हुआ खुलासा
वहीं लड़की की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों ने उसके मोबाइल की चैट हिस्ट्री देखी तो सच्चाई का पता चला. इसके बाद सतारा साइबर पुलिस और साइबर एक्सपर्ट से इंस्टाग्राम मैसेज और अन्य संबंधित जानकारी जुटाई. एक अधिकारी ने बताया कि मजाक की वजह से लड़की ने आत्महत्या कर ली और इसी वजह से पुलिस ने इस मजाक के लिए जिम्मेदार लड़की को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई में मोनोरेल में फटा यात्री का मोबाइल, मच गई अफरा-तफरी और फिर...