Satta Bazar Prediction on Amravati Seat: महाराष्ट्र में पांच चरणों के मतदान के बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. नतीजे से पहले सत्ताधारी पार्टी हो या विपक्ष हो हर कोई जीत का दावा कर रहा है. ऐसे में किसकी सरकार बनेगी ये तीन बाद साफ हो जाएगा. इस बीच सट्टा बाजार की भविष्यवाणी में भी लोगों की रूचि बनी हुई है. चुनाव परिणाम से पहले अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार और सांसद नवनीत राणा को लेकर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी ने सभी को चौंका दिया है.


नवनीत राणा को लगेगा झटका?
सट्टा बाजार ने महाराष्ट्र की कई सीटों के नतीजों की भविष्यवाणी की है. इसमें अमरावती लोकसभा क्षेत्र भी शामिल है. सट्टा बाजार का अनुमान है कि अमरावती से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं नवनीत राणा इस बार हार जायेंगी. राणा से मुकाबला करने के लिए इसी सीट पर कांग्रेस ने बलवंत वानखेड़े को उतारा है. सट्टा बाजार के मुताबिक, अमरावती सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े की जीत का अनुमान है. सट्टा बाजार की अगर मानें तो नवनीत राणा के लिए ये बड़ा झटका हो सकता है. इससे पहले नवनीत राणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीता था.


नवनीत राणा के हार के क्या कारण हो सकते हैं?
अमरावती सांसद नवनीत राणा की हार के कई कारण हो सकते हैं. पहला कारण है बच्चू कडू का नवनीत राणा की उम्मीदवारी का विरोध करना. दूसरी बात ये कि कडू ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार दिनेश बूब को मैदान में उतारा था. इससे वोटों में बंटवारा संभव है.


Disclaimer: सट्टा बाजार का आकलन इससे जुड़े लोगों की दिलचस्पी के आधार पर होता है. इसके आंकड़े किसी सर्वे या पोल से नहीं लिए गए होते हैं. ऐसे इस तरह के आकलन और नतीजों के सही होने के आसार बहुत कम ही होते हैं.


ये भी पढ़ें: Satta Bazar Prediction: सट्टा बाजार के आंकड़ों ने किया सन्न! महाराष्ट्र में हो सकता है बड़ा खेल, किसे लगेगा झटका?