Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में भी तारीखों के ऐलान के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल सक्रिय दिख रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी ने एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है. मुंबई में आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने दावा करते हुए कहा कि लोगों में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के प्रति सहानुभूति है. वे एकनाथ शिंदे को पीठ में छुरा घोंपने वाले के रूप में देखते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एकनाथ शिंदे ने बालासाहेब ठाकरे को धोखा दिया.
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि इस बार चुनाव एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के लिए बहुत बुरा समय लाएंगे. वो भले ही बड़ी बड़ी बातें कर लें लेकिन लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे.
AAP का एकनाथ शिंदे पर हमला
महाराष्ट्र के मुंबई में 'इंडिया' गठबंधन में शामिल कई दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा है. मुंबई के शिवाजी पार्क में मेगा रैली आयोजित की गई है. कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन के बाद ये रैली आयोजित की गई है. इस रैली में कांग्रेस के साथ ही शरद पवार गुट की एनसीपी, शिवसेना (यूबीटी), आम आदमी पार्टी समेत कई और दलों के नेता शामिल हुए हैं. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोगों में उद्धव ठाकरे के प्रति सहानुभूति है जबकि लोग एकनाथ शिंदे पीठ में छुरा घोंपने वाले के तौर पर देखते हैं.
महाराष्ट्र में 5 चरणों में लोकसभा चुनाव
महाराष्ट्र में लोकसभा का चुनाव पांच चरणों में होंगे. महाराष्ट्र में पहला चरण 19 अप्रैल को है. दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को है. जबकि 7 मई को तीसरा चरण और 13 मई को चौथा और 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होंगे. इसके साथ ही वोटों की गिनती 4 जून को होगी. इस दिन उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: