Maharashtra News: राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर को लेकर दिये बयान के बाद राजनीति में बवाल खड़ा हो गया है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर हमला बोला. सीएम शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी की 'औकात' नहीं है कि वे सावरकर हो सकते हैं.


सीएम शिंदे ने कहा, "स्वतंत्र वीर सावकर जी का बार-बार जो अपमान राहुल गांधी कर रहे हैं, इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. स्वतंत्र वीर सावरकर का देश की आजादी के लिए जो योगदान है, ये सभी को पता है. उनका बार-बार अपमान करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं."


'राहुल लगातार कर रहे वीडी सावरकर का अपमान'


प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी की ओर से बार-बार अपमान हो रहा है, उनका जितना विरोध किया जाए कम है. शिंदे ने कहा कि वीर सावरकर की वजह से देश को आजादी मिली है, जिन देश भक्तों की वजह से देश को स्वतंत्रता मिली उनको लेकर इस तरह के बयान दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की औकात नहीं कि वो सावरकर हो सकते हैं.


'क्या राहुल की तस्वीर को जूते मारेंगे उद्धव'


उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का नाम लिए बिना शिंदे ने कहा कि सावरकर का अपमान करना वाले राहुल गांधी के समर्थन में विधानसभा में आंदोलन कर रहे थे. वहीं मालेगांव में उद्धव ठाकरे द्वारा राहुल गांधी के सावरकर को लेकर दिए गए बयान की निंदा करने को लेकर शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे दिखावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे  बालासाहब ठाकरे ने मणिशंकर अय्यर की तस्वीर को जूते मारे थे क्या उद्धव ठाकरे राहुल गांधी  की तस्वीर को जूते मारने की हिम्मत दिखाएंगे. शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के जिले जिले में सावरकर गौरव यात्रा निकाली जाएगी.


यह भी पढ़ें: Sanjay Raut Statement: सावरकर मामले पर उद्धव के बाद संजय राउत बोले- मैं दिल्ली जाकर राहुल गांधी को...