Veer Savarkar Row: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सावरकर (Savarkar) को लेकर दिए बयान के बाद महाराष्ट्र में राजनीति गरमा गई है. बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट के साथ-साथ महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथी दल के नेताओं में भी राहुल गांधी के बयान को लेकर नाराजगी है. महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के अलावा राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी राहुल गांधी को इस तरह के बयानों से बचने की सलाह दी है.


राहुल के बयान पर क्या बोले महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख
वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस राहुल गांधी के इस बयान पर बचाव की मुद्रा में आ गई है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एक बयान जारी कर कहा कि सावरकर के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस एक साथ आए हैं.


'सावरकर के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी शिवसेना'
बता दें कि शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को सावरकर को लेकर दिए गए बयान को लेकर चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि वह और उनकी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन का हिस्सा हैं.


'ऐसा कोई बयान न दें जिससे गठबंधन में दरार हो'
राहुल गांधी को हिदायत देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उनकी पार्टी लोकतंत्र को बचाने के लिए उनकी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए जो शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के बीच दरार पैदा करें.उद्धव ठाकरे ने कहा थी मैं राहुल गांधी से साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि वीर सावरकर हमारे लिए भगवान के समान हैं और हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट हुए हैं, हमें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए जो एमवीए के घटक दलों में दरार पैदा करें. उन्होंने कहा था कि बीजेपी राहुल गांधी को उकसाने की कोशिश कर रही है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह हमने इस समय को यूं ही बर्बाद कर दिया तो हमारा देश निश्चित रूप से निरंकुशता की ओर जाएगा.


Maharashtra: राहुल गांधी के 'मैं सावरकर नहीं' वाले बयान पर भड़के महाराष्ट्र के CM शिंदे, बोले- 'औकात नहीं है...'