Savitribai Phule Pune University Engineering Result Out: सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University) ने इंजीनियरिंग स्ट्रीम के नतीजे (SPPU Engineering Result 2022) घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे यूनिवर्सिटी (SPPU) की आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (SPPU Results 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University Engineering Result 2022) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – unipune.ac.in रिजल्ट की लिस्ट में कैंडिडटे्स का नंबर दिया हुआ है.


कब हुआ था एग्जाम –


सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University) की इंजीनियरिंग स्ट्रीम के एग्जाम अप्रैल और मई 2022 के महीने में आयोजित किए गए थे. इसी का रिजल्ट अब घोषित हुआ है. इन नतीजों में कैंडिडेट्स को रैंक दी गई है. उन्हें फर्स्ट क्लास, हायर सेकेंड क्लास, सेकेंड क्लास और पास क्लास की रैंक रिजल्ट के अनुसार दी गई है.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी unipune.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर सबसे पहले Student’s Corner पर क्लिक करें और फिर जो पेज खुले उस पर Results नाम के सेक्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद जो विंडो खुले उस पर रिजल्ट समरी पर जाएं और फिर इंजीनियरिंग सेक्शन में एंटर करें.

  • इतना करने के बाद जो विंडो खुले उस पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – PASSLIST TE 2019 Credit May 2022.

  • इतना करते ही एसपीपीयू इंजीनियरिंग 2022 परीक्षा का स्कोरकार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं. ये भविष्य में काम आ सकता है.


अन्य जरूरी जानकारियां –


बता दें कि पुणे की इस यूनिवर्सिटी में बीटेक कोर्सेस में एडमिशन ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम द्वारा होते हैं जो यूनिवर्सिटी आयोजित कराती है. हालांकि वे कैंडिडेट्स जिनके पास वैलिड जेईई मेन या एमएचटी सीईटी स्कोर हो वे भी आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उनका संबंधित विषय से बारहवीं पास होना जरूरी है.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


St. Stephens College Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट स्टीफंस कॉलेज को दिया झटका, केवल CUET स्कोर के आधार पर होगा एडमिशन


DU New Academic Session: इस तारीख से शुरू हो सकता है दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया सेशन, जानिए - क्या है ताजा अपडेट और इंपॉर्टेंट डेट्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI