SBI Chairman Gets Death Threat: मुंबई पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा को जान से मारने और नरीमन पॉइंट स्थित बैंक के हेडक्वार्टर को उड़ाने की धमकी देने के मामले की जांच शुरू कर दी है. पाकिस्तान से कॉल करने का दावा करते हुए व्यक्ति ने गुरुवार सुबह एसबीआई हेड ऑफिस बोर्ड नंबर पर फोन किया. उसने धमकी दी कि अगर बैंक ने एक सप्ताह के भीतर 10 लाख रुपये का कर्ज मंजूर नहीं किया तो चेयरमैन को अगवा कर जान से मार दिया जाएगा.


कॉल करने  वाले ने अपना नाम मोहम्मद जियाउल अलीम बताया. उसने कहा कि अगर एक हफ्ते के भीतर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह न केवल खारा को मार डालेगा, बल्कि महाराष्ट्र विधानमंडल भवन के पीछे स्थित एसबीआई मुख्यालय को भी उड़ा देगा. इसके बाद एसबीआई ने तुरंत मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत की, जिसके बाद शुक्रवार देर रात एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई. कॉल को कथित तौर पर पश्चिम बंगाल के एक स्थान से ट्रेस किया गया है. मुंबई पुलिस की एक टीम कॉल करने वाले को ट्रैक करने के लिए राज्य का कोना-कोना तलाश रही है.



अज्ञात शख्स ने किया फोन
पुलिस सूत्रों ने बताया कि SBI के नरीमन पॉइंट ऑफिस की लैंड लाइन पर 13 अक्टूबर को करीब 11 बजे किसी अज्ञात शख्स ने कॉल किया और चेयरमैन को धमकियां दी थी. धमकी मिलने के बाद बैंक ने पुलिस को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद से मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई. स्टेट बैंक की शिकायत के आधार पर मरीन ड्राइव पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 506(2) के तहत मामला दर्ज किया है.


इसी महीने चेयरमैन नियुक्त हुए हैं
6 अक्टूबर को ही दिनेश कुमार खारा ने एसबीआई के चेयरमैन पद पर नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने रजनीश कुमार की जगह ली है. केंद्र सरकार ने दिनेश कुमार खारा को तीन साल के लिए एसबीआई का चेयरमैन नियुक्त किया है. 


Maharashtra Crime: ऑटो ड्राइवर ने की छात्रा के साथ छेड़खानी, कुछ दूर तक घसीटा, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया