Nagpur News: महाराष्ट्र के विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर नागपुर में सुरक्षा की गई चाकचौबंद, सामने आई ये वजह
Maharashtra News: दरअसल सत्र के दौरान 70 मोर्चे निकाले जा सकते हैं. नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने शनिवार को कहा कि सत्र के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.
Maharashtra News: नागपुर में सोमवार से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर सात हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने शनिवार को कहा कि सत्र के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.
एकनाथ शिंदे और फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाई गई
उन्होंने पत्रकारों से कहा, “ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा मजबूत की गई है. विधान भवन, जहां विधानमंडल के दोनों सदन की बैठक होती है, की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.” आयुक्त ने कहा, “मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'रामगिरी' और 'देवगिरी' की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है.” इन तीनों जगहों पर बिना वैध फोटो पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. कुमार ने कहा कि विधायक होस्टल और नाग भवन की भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उनके मुताबिक, इन जगहों पर चौबीस घंटे सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा.
विधान भवन की चौबीसों घंटे होगी निगरानी
कुमार ने बताया, “ विधान भवन में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के हिस्से के रूप में 'फोर्स वन' व ‘क्विक रिस्पांस टीम’ (क्यूआरटी) के कमांडो और सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. चौबीस घंटे प्रभावी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. पुलिस ड्यूटी के लिए 600 वाहन आवंटित किए गए हैं.” उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र भर की विभिन्न इकाइयों के लगभग 2,500 पुलिसकर्मी बंदोबस्त ड्यूटी के लिए नागपुर पहुंच गए हैं. कुमार और संयुक्त पुलिस आयुक्त असवती दोरजे सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रजनीश सेठ रविवार को बंदोबस्त योजना की समीक्षा कर सकते हैं.
सत्र के दौरान 70 मोर्चे निकाले जाने की संभावना
दो हफ्ते के शीतकालीन सत्र के दौरान विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा कम से कम 70 मोर्चे निकाले जा सकते हैं. सत्र के पहले दिन सोमवार को आठ संगठनों को मोर्चा निकालने की अब तक अनुमति दी जा चुकी है. पुलिस ने कुल 20 धरने और भूख हड़ताल की भी अनुमति दी है.
यह भी पढ़ें: